भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयंती धूमधाम सें मनाई गई
भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयंती धूमधाम सें मनाई गई
पलियाकलां (खीरी ) नगर सहित आसपास ग्रामीण इलाका में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम सें मनाई गई, इस अवसर पर स्कूलों में समारोह आयोजित कर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालकर उनके द्बारा बताये गए मार्ग पर चलने का भी आवाहन किया
जानकारी के अनुसार नगर के बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कालेज में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की134 वीं जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन धूमधाम सें किया गया
समारोह की मुख्य अतिथि तहसीलदार आरती यादव, विशिष्ट अतिथि पलिया बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप मेनरो सँग प्रवंधक राजेश भारतीय, प्रधानाचार्य डीएल भार्गव के साथ ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन चरित्र सँग आजाद भारत के संविधान निर्माण में उनके द्वारा दिए गए सहयोग पर विस्तार सें प्रकाश डालते हुए बाबा द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने की बात कही,
समरोह में क्लास छःह सें ग्यारह में अध्ययनरत बच्चों में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया जबकि कक्षा नौ के टापर रहे छात्र देवांश मिश्रा (पौत्र सुधाकर नाथ मिश्रा ) सँग अन्य प्रतिभाशाली छात्रों को प्रमाण पत्र सँग स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया, प्रधानाचार्य डी एल भार्गव ने बाबा साहब द्वारा जीवन में किये गए उनके संघर्ष को विस्तार सें बताकर जीवन सें सीख लेकर उनकेद्वारा बताये गए मार्ग पर चलने की बात कही, प्रवंधक राजेश भारतीय ने सभी आँगनतुक अतिथियों के प्रति आभार जताया, समारोह का संचालन नफीस अहमद अंसारी ने किया,
उधर विधायक रोमी साहनी सँग भाजपा नगर अध्यक्ष उदय बीर सिंह ने भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्या पर्ण कर नमन किया,
जबकि तहसील के अधिवक्ता भवन में पलिया बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप मेनरो ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों सँग भारत रत्नबीआर अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण सँग पुष्प अर्पित कर उनका नमन किया
Post a Comment