जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर जी की जयंती।
जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर जी की जयंती।
श्री न्यूज़ 24 से ब्यारो रामधनी शुक्ला की खास रिपोर्ट।
जिला अमेठी शुकुल बाजार से कलेक्ट्रेट सभागार में मा. जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने डॉ भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन किया अर्पण
अमेठी। आज भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर जी की जयंती जनपद में बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व उमंग के साथ मनाई गई। सभी सरकारी/
अर्धसरकारी कार्यालयों, विद्यालयों में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही विविध कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" थीम पर आधारित प्रातः काल से ही विद्यालयों में
छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई इसके अतिरिक्त वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा संविधान की शपथ भी दिलाई गई। इसी क्रम में जिला
मुख्यालय पर प्रातः 9:30 बजे तहसील गौरीगंज के परिसर से "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" थीम पर आधारित विभिन्न विद्यालयों के
छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी को जिलाधिकारी निशा अनंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में मा. जिला
पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया
जिसमें बच्चों द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले
छात्र-छात्राओं को मा. जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर
सम्मानित किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं द्वारा भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मा. जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षित बनो, एकजुट रहो, और आगे बढ़ो। बाबा
साहब का जीवन बहुत ही संघर्षशील रहा है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश को देखते हुए यह जरूरी है कि शिक्षित बनो,
एकजुट रहो और संस्कारी बनो, शोषण करने वाले लोगों का विरोध करो चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो, गलत करने वाले का खंडन करो और अच्छे कार्य करने वाले का महिमा मंडन करो तो
हमारे समाज में लोग गलत कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों को डॉ भीमराव
अंबेडकर जी की जयंती की बधाई दी एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई वाद विवाद प्रतियोगिता की प्रशंसा किया तथा बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर का जीवन हमें समानता, न्याय और अधिकारों के प्रति
जागरूक करता है आज हम सब यहां भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर एकत्र हुए हैं यह दिन न केवल एक
महापुरुष के जन्म दिवस का प्रतीक है बल्कि यह हमें उनके विचारों, संघर्षों और उनके द्वारा दिए गए सामाजिक संदेशों को आत्मसात करने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने जीवन भर शोषण, भेदभाव और असमानता के विरुद्ध संघर्ष किया और
समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित समाज की नींव रखी, बाबा साहब का मानना था कि शिक्षा व शस्त्र है जिससे कोई भी व्यक्ति अपना जीवन बदल
सकता है। उन्होंने शिक्षा को अधिकार नहीं बल्कि कर्तव्य के रूप में देखा हमें भी उनके सिखाए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा, सामाजिक समरसता और न्याय के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना
चाहिए। इसके अतिरिक्त डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर न केवल जिला मुख्यालय बल्कि जनपद की सभी तहसीलों और ब्लाकों पर भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में जनप्रतिनिधियों,
प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बाबा साहब की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके विचारों पर
आधारित गोष्ठियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। आज भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय पुरुष/महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन डॉ भीमराव
अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में किया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम,
सात्विक श्रीवास्तव, पंकज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Post a Comment