गंगाजल मिश्रित शारदा नदी के जल में ज्योतिर्लिंगों का जलाधिवास कर सम्पन्न कराया रुद्री पाठ और वैदिक पूजन
गंगाजल मिश्रित शारदा नदी के जल में ज्योतिर्लिंगों का जलाधिवास कर सम्पन्न कराया रुद्री पाठ और वैदिक पूजन
डीपी मिश्रा/शरीफ खान
पलियाकलां- (खीरी)।नगर के दक्षिणमुखी श्री पंचमुखी हनुमान धाम में कराए जा रहे सात दिनी द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन आचार्य वेद प्रकाश मिश्र "ब्यास जी" के निर्देशन में वैदिक विद्वानों की टोली ने नित्य पूजनोपरान्त श्री सोमनाथ, मल्लिकार्जुन महाकालेश्वर ,ओंकारेश्वर, केदारनाथ काशी विश्वनाथ ,त्रयंबकेश्वर ,बैजनाथ ,नागेश्वर, रामेश्वर, घ्रणेश्वर ज्योतिर्लिंग सहित सब की कान में सुनने वाले नंदीमहराज का जलाधिवास कराया गया।
जलाधिवास की रस्म के अवसर पर सभी पूर्व निर्धारित 13 यजमान सपत्नीक आचार्य गण मौजूद रहे।
दोपहर बाद द्वितीय पाली में रुद्री पाठ सहित नित्य पूजन अर्चन कार्यक्रम आरति करायी गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेश चंद्र गर्ग (गुड वाले) गोल्डन अग्रवाल विनोद अग्रवाल नौगवां, सुभाष अग्रवाल नारनौल, सक्षम शुक्ला,उमाशंकर मिश्र, संजय अवस्थी, सीमा गुप्ता, ज्योति अवस्थी, दयावती गर्ग, विश्वकांत त्रिपाठी, रुद्राक्षी,संतोष लता त्रिपाठी, आशा शुक्ला सहित बनारस तथा अयोध्या से आए वैदिक विद्वानों की टोली मौजूद रही बाबा भोलेनाथ को सब परिवार शारदा तक से ले गए गंगाजल में जल दिवस कराया गया शनिवार को अन्ना दिवस की रस्म निभाई जाएगी ।
Post a Comment