Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अमेठी जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान जनपद के दूर-दराज क्षेत्र से आए हुए शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं।

अमेठी  जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान जनपद के दूर-दराज क्षेत्र से आए हुए शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं।





श्री    न्यूज़    24   से मंडल    ब्यूरो   चीफ रामधनी    शुक्ला   जिला अमेठी से  बड़ी   खबर  ।



*जिला अमेठी से बड़ी खबर  अधिकारी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराएं ........ जिलाधिकारी।*


अमेठी। जिलाधिकारी संजय चौहान ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जनपद के दूर-दराज क्षेत्र से आए हुए शिकायतकर्ताओं की 



समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना एवं प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आज जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के 



समक्ष कुल 16 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसमें 09 राजस्व विभाग, 03 पुलिस विभाग, 01 विद्युत, 01 लोक निर्माण, 01 


पंचायती राज तथा 01 समाज कल्याण विभाग की शिकायत प्राप्त हुई जिनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए 


जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व विभाग की शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 




राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र 




व्यक्तियों को लाभान्वित करें कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान दें।




श्री   न्यूज़   24   से मंडल   ब्यूरो   चीफ   जिला अमेठी से बड़ी खबर

कोई टिप्पणी नहीं