Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एसएसबी उप महा निरीक्षक ने सीमावर्ती सुरक्षा पुख्ता करने के लिए उच्च स्तरीय अग्रिम आसूचना बैठक कर जानकारी ले दिए निर्देश

 एसएसबी उप महा निरीक्षक ने सीमावर्ती सुरक्षा पुख्ता करने के लिए उच्च स्तरीय अग्रिम आसूचना बैठक कर जानकारी ले दिए निर्देश




@डीपी मिश्रा/शरीफ खान

पलियाकलां (खीरी) 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, 

सीमावर्ती सुरक्षा पर केंद्रित अग्रणी आसूचना बैठक का सफल आयोजन 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पलिया के सभागार कक्ष में एक उच्च स्तरीय अग्रणी आसूचना बैठक का आयोजन किया गया । 

इस बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पीलीभीत द्वारा की गई ।

 इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया । इनमें प्रमुख रूप से  रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी (कमांडेंट), 39वीं वाहिनी स.सी.बल, पलिया, श्री शेर सिंह चौधरी (कमांडेंट), 49वीं वाहिनी स.सी.बल पीलीभीत,  मनोज कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), 57वीं वाहिनी स.सी.बल, सितारगंज, श्री संजीव तिवारी डी.एसपी. स्पेशल ब्रांच, श्री अजीत प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी पूरनपुर, गौरीफंटा इमिग्रेशन, इंटेलिजेंस ब्यूरो, उत्तर प्रदेश पुलिस, वन विभाग, तथा अन्य सहयोगी एजेंसियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे । बैठक का उद्देश्य भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों की गहन समीक्षा करना एवं सभी संबंधित एजेंसियों के मध्य समन्वय को और अधिक मजबूत बनाना रहा ।

चर्चा के प्रमुख बिंदु:

सीमा पर वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य एवं तस्करी, घुसपैठ और आपराधिक गतिविधियों की समीक्षा ।

सीमावर्ती क्षेत्रों में धार्मिक कट्टरवाद तथा जनसांख्यिकी परिवर्तन की प्रवृत्तियों पर चिंता व्यक्त करते हुए, इनके प्रभावों पर विचार-विमर्श ।

नेपाल की आंतरिक राजनीतिक स्थिति तथा चीनी प्रभाव/गतिविधियों पर व्यापक विश्लेषण ।

क्रियाशील खुफिया सूचनाओं का आपसी आदान-प्रदान एवं उन पर त्वरित कार्रवाई के लिए रणनीतियाँ निर्धारित की गईं ।

एस.एस.बी. द्वारा पकड़े गए संदिग्ध मामलों को सहयोगी एजेंसियों को सौंपने की प्रक्रिया की समीक्षा एवं उन पर हुई प्रगति पर चर्चा ।

सामूहिक परिचालन योजनाएं, संयुक्त गश्ती, संवाद प्रणाली और आपातकालीन सूचना साझाकरण तंत्र को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए निर्णय लिए गए ।

श्री अनिल कुमार शर्मा (उप महानिरीक्षक) ने अपने संबोधन में कहा कि “भारत-नेपाल सीमा पर शांति, सुरक्षा और स्थायित्व बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है । इसके लिए सभी एजेंसियों को एकजुट होकर रणनीतिक स्तर पर काम करने की आवश्यकता है ।” उन्होंने सीमावर्ती समुदायों के बीच जन-जागरूकता बढ़ाने और संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर सतर्कता बढ़ाने की भी अपील की ।

बैठक के अंत में सभी प्रतिभागियों ने एकमत से यह संकल्प लिया कि सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए वे निरंतर संपर्क एवं सहयोग की भावना के साथ कार्य करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं