Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

राष्ट्रीय ब्राम्हण मंच की ऑनलाइन मीटिंग में संगठन को मजबूत करने सँग विस्तार करने पर हुयी चर्चा

 राष्ट्रीय ब्राम्हण मंच की ऑनलाइन मीटिंग में संगठन को मजबूत करने सँग विस्तार करने पर हुयी चर्चा


@डीपी मिश्रा

पलिया कलां (खीरी) राष्ट्रीय ब्राम्हण मंच की महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक में राष्ट्रीय बदलाव मंच (RBM) की लखनऊ टीम ने राष्ट्रीय टीम के साथ संवाद और दिशा तय करने का एक ऐतिहासिक क्षण साझा किया  गया

 बैठक मेँ माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्याम तिवारीमहासचिव अरविन्द अवस्थी, अनूप अवस्थी जी,उपाध्यक्ष योगेन्द्र द्विवेदी,

 रामजी द्विवेदी, सुबोध दीक्षित, सुनील अवस्थी, सहित राष्ट्रीय नेतृत्व के पदाधिकारी उपस्थिt रहे।

जानकारी के अनुसार

लखनऊ की ज़िला टीम से

*जिलाध्यक्ष पीएन तिवारी, उपाध्यक्ष शसुधांशु दीक्षित,  विजयेंद्र अवस्थी, महासचिव अनुपम अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष श्रीमती निमिषा अनुपम, दीप मिश्रा, दिनेश अवस्थी, अभिषेक पाण्डेय 

 तथा पूरी कार्यकारिणी टीम ने मिलकर ज़िले की प्रगति और भविष्य की दिशा  पर विस्तार सें चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति बनाई


जानकारी के अनुसार 

बैठक मेंबेहतर ज़िला संचालन की दिशा में संगठनात्मक संरचना को और अधिक स्पष्ट, सक्रिय और जिम्मेदार बनाने पर बल दिया गया।इसके साथ हीं

महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष चर्चा की गई, साथ में यह भी

यह तय किया गया कि महिलाओं को मंच पर सक्रिय भूमिका  में प्रशासनिक टीम से लेकर अभियान नेतृत्व किया जाये

युवाओं को नेतृत्व के लिए तैयार करने  की बात तय की गईसाथ हीं   प्रदेश के हर ब्लॉक और एरिया से युवाओं को जोड़कर उन्हें ट्रेनिंग, देने की ज़िम्मेदारी और मंच देने की रणनीति बनाई गई

लखनऊ के हर ब्लॉक, तहसील और बस्ती तक RBM का विस्तार, हर क्षेत्र में कार्यकारिणी गठन, एरिया समन्वयक चयन और साप्ताहिक जनसंवाद जैसे योजनाओं पर  विस्तार सें चर्चा हुई

साथ हीं छोटे-छोटे टास्क और समयबद्ध लक्ष्य एक साथ बड़े लक्ष्य को पाने के लिए "Mini-Missions" बनाए जाएंगे — जिससे हर कदम पर प्रगति दिखे और टीम में उत्साह बना रहे।*

लखनऊ को रोलमॉडल ज़िला’बनाना,अनुशासन, भागीदारी, विस्तार और नवाचार के आधार पर लखनऊ को ऐसा मॉडल बनाना है जिसे देखकर बाकी ज़िले प्रेरणा लेकर उत्साह सें अपने जिला में कार्य कर सकें

बैठक में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन – पद की गरिमा और ज़िम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविन्द अवस्थी  ने सभी को स्मरण कराया कि:

"यदि आप किसी गरिमामयी पद पर हैं, तो यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप न केवल उस पद की गरिमा बनाए रखें, बल्कि पूरी टीम को भी ईमानदारी और समर्पण के साथ उसी दिशा में तैयार करें।"

यह संदेश सभी कार्यकर्ताओं के लिए आत्ममंथन और प्रेरणा का विषय बना।

अंत में अध्यक्ष और राष्ट्रीय टीम ने लखनऊ टीम के उत्साह की सराहना की और यही ऊर्जा देशभर में पहुँचाने की अपील की।

लखनऊ से जो शुरुआत हुई है, वह अब राष्ट्रीय बदलाव की एक प्रेरक लहर बनकर उभरेगी — यही संकल्प लिया गया

कोई टिप्पणी नहीं