पलिया ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा श्री रामलीला मैदान पर बेल्ट प्रमोशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पलिया ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा श्री रामलीला मैदान पर बेल्ट प्रमोशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
शहर पलिया के श्री रामलीला मैदान में बेल्ट प्रमोशन कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चीफ कोच प्रदीप कुमार व पलिया कोच अरुण तिवारी द्वारा टेस्ट में पास सभी खिलाड़ियों को बेल्ट पहनाकर व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में खिलाड़ियों के अभिभावकों ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में जपजी कौर एकम सिंह उमम रहमानी अंश वर्मा आबया राजपूत मेधांश अग्रवाल हर्ष श्रीवास्तव को येलो बेल्ट नैमिष रिषभ युवराज निर्भय को ग्रीन बेल्ट मनिंदर सिंह रवनीत कौर को ग्रीन वन बेल्ट कृष्णा वर्मा गोवन राज शाम्भव यशस्विनी को ब्लू बेल्ट अयति पांडेय सचिन चंद्र प्रकाश मिश्रा शौर्य गुप्ता वरदान स्तव्य अव्यांश भाव्या अक्षत गुप्ता को ब्लू वन बेल्ट पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश वर्मा कल्पना झा चंदन कुमार ब्लैक बेल्ट अरहम रंजन ब्लैक बेल्ट अरिहंत रंजन ब्लैक बेल्ट कुशाग्र प्रजापति आदि का विशेष सहयोग रहा।
Post a Comment