बलदेव वैदिक इंटर कालेज में समारोह आयोजित कर टापर सँग प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया
बलदेव वैदिक इंटर कालेज में समारोह आयोजित कर टापर सँग प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया
हाई स्कूल जिला टाप करने पर इनाम में दी जायेगी स्कूटी-प्रधानाचार्य
@शरीफ खान /डीपी मिश्रा
पलियाकलां (खीरी )नगर के वलदेव वैदिक इंटर कालेज में धूमधाम सें समारोह आयोजित कर स्कूल टापर सँग अपने क्लास में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित करके उत्साह वर्धन किया गया
जानकारी के अनुसार नगर के बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कालेज में धूमधाम सें समारोह आयोजित कर कालेज के प्रतिभाशाली छात्रों को स्मृति चिन्ह सँग प्रमाण पत्र प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया इसमे मुख्य रूप सें कालेज टापर में पुरस्कार में साईकिल लेने वाले कक्षा नौ के छात्र देवांश मिश्रा(पौत्र स्वर्गीय सुधाकर नाथ मिश्रा) क़ो समारोह की मुख्य अतिथि तहसीलदार आरती यादव प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया, इसके साथ हीं कालेज टाप करके द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे छात्रों सँग अपने ज क्लास में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्रों क़ो भी मुख्य अतिथि तहसीलदार आरती यादव व विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप मेनरो कालेज प्रवंधक राजेश भारतीय ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया,
मुख्य अतिथि तहसीलदार आरती यादव सँग बतौर अभिभावक मौजूद टापर छात्र देवांश की माता श्रीमती पूनम मिश्रा ने कालेज प्रवधन की सराहना करते हुए सम्मानित छात्रों क़ो उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं, प्रवंधक
राजेश भारतीय छात्रों के शानदार पर्दशन के लिए कालेज के टीचिंग स्टॉफ के कार्य की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया,
प्रधानाचार्य डी एल भार्गव ने कहा कि जिन बच्चों क़ो पुरस्कार नहीं मिला वह भी निराश न हो जमकर
पढ़ाई- लिखाई में दिल लगाए और अच्छा प्रर्दशन करें तो उनको भी पुरुस्कार मिलेगा इसके लिए वह ईमानदारी सें मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेगी,
उन्होंने कहाँ कि सम्मानित होने सें बच्चों में और अधिक मेहनत करने की भावना जाग्रत होती है, साथ अन्य बच्चों में प्रति स्पर्धा की भावना दिल बनती है कि इनकी भांति पुरुस्कार हासिल करना है, उन्होंने प्रतिभा शाली बच्चों क़ो उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हाई स्कूल बोर्ड इक्जाम में जिला टाप करने वाले छात्र क़ो कालेज की तरफ सें स्कूटी पुरुस्कार में प्रदान की जायेगी, प्रवंधक राजेश भारतीय ने तिचीगा स्टॉफ की सराहना करते हुए समस्त बच्चों क़ो उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए आँगनतुक अतिथियों के प्रति आभार जताया,
Post a Comment