गोष्ठी में कृषकों को गन्ने की फसल में लगने वाले कीट एवं रोगों के प्रति जागरूक किया गया
गोष्ठी में कृषकों को गन्ने की फसल में लगने वाले कीट एवं रोगों के प्रति जागरूक किया गया
@डीपी मिश्रा
खम्भारखेड़ा (लखीमपुर) बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल खम्भारखेड़ा के ग्राम मकसोहा में जिला गन्ना अधिकारी वेदप्रकाश सिंह के सौजन्य से कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुरेश कुमार चौधरी, चीनी मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) पुष्पेंद्र ढाका, सहायक महाप्रबंधक (गन्ना) राजेंद्र सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी कमल कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
गोष्ठी में महाप्रबंधक (गन्ना) ने उपस्थित सभी कृषकों का स्वागत करते हुए उन्हें गन्ने की फसल में लगने वाले कीट एवं बीमारियों के प्रति सजग रहने की अपील की। जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों से नवीनतम कृषि तकनीकों को अपनाने पर जोर देते हुए कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने गन्ना सर्वेक्षण की आवश्यकता और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने नवीनतम कृषि यंत्रों की उपयोगिता, कृषकों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं गन्ना विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
अंत में, महाप्रबंधक (गन्ना) ने चीनी मिल के इकाई प्रमुख का संदेश भी साझा किया, जिसमें वसंतकालीन गन्ना बुवाई को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया। सभी कृषकों एवं उपस्थित सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की कृषक गोष्ठियों का आयोजन भविष्य में भी किया जाता रहेगा, जिससे कृषक समुदाय अधिक जागरूक हो सके और नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त कर सके।
Post a Comment