अक्षय तृतीया पर दर्जनों बच्चों के होंगे यज्ञोपवीत कार्यक्रम शुरू किये गए
अक्षय तृतीया पर दर्जनों बच्चों के होंगे यज्ञोपवीत कार्यक्रम शुरू किये गए
-श्रीकुल आश्रम शुरू किये गए मांगलिक कार्यक्रम,
@डीपी मिश्रा
पलिया कला( खीरी)। स्थानीय आध्यात्मिक श्रीकुल आश्रम पर अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर एक दर्जन से अधिक बच्चों के होने वाले यज्ञोपवीत की सभी तैयारियां पूर्ण कर मांगलिक का र्यक्रम विधि विधान सें शुरू कर दिए गए हैं। आश्रम में पूजन- अर्चन के बाद जहां श्री रामचरितमानस आखंड पाठ शुरू किया गया,वहीं सामूहिक यज्ञोपवीत से पूर्व होने वाले परंपरागत कार्यक्रम भी प्रारंभ किये गए
यह जानकारी देते हुए आध्यात्मिक श्रीकुल सेवा संस्थान आश्रम के संस्थापक आचार्य गोविंद माधव मिश्र ने देते हुए बताया कि
कि इस बार अक्षय तृतीया परशुराम जयंती के अवसर पर एक दर्जन बच्चों के अभिभावकों ने यज्ञोपवीत कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं । जिसकी समस्त तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं।
आश्रम की सफाई , पुताई के बाद सजावट का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। इसके लिए यज्ञ मंडप तैयार कर कुल परंपरानुसार विभिन्न कार्यक्रम प्रारंभ कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रातः 10:00 बजे श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ भी शुरू कर दिया गया मंगलवार को पाठ के समापन के बाद शाम को भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई जाएगी। जबकि बुधवार अक्षय तृतीया के दिन विधि विधान से सामूहिक यज्ञोपवीत संपन्न कराने के बाद शहर में भगवान परशुराम जी की भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा निकलेगी और माता रेणुका रसोई के प्रसाद का भोग लगाकर विशाल भंडारा भी आयोजित होगा।
Post a Comment