Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एसएसबी जवानो ने बिशेनपुरी मे जागरूकता रैली निकाल नागरिकों क़ो सीमा सुरक्षा केप्रति जागरूक किया

 एसएसबी जवानो ने बिशेनपुरी मे जागरूकता रैली निकाल नागरिकों क़ो सीमा सुरक्षा केप्रति जागरूक किया


@डीपी मिश्रा/ शरीफ खान

पलिया कलां (खीरी)

39 वीं   वाहिनी एसएसबी  के जवानों नेनशा मुक्त भारत अभियान के तहत बिशनपुरी में जागरूकता रैली का आयोजन किया

जानकारी के अनुसार

कमांडेंट  रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशानुसार, 39वीं वाहिनी की समवाय मुख्यालय सुमेरनगर  में  गाँव बिशनपुरी स्थित माध्यमिक विद्यालय में "नशा मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया । 

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों तथा इससे होने वाले सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी नुकसानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए नशा मुक्त भारत के संदेश को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर छात्रों द्वारा नारे लगाते हुए एक रैली भी निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों को नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में समवाय मुख्यालय सुमेरनगर के प्रभारी  सतीश कुमार (सहायक कमांडेंट) एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे । समवाय प्रभारी द्वारा अपने संबोधन में नशा मुक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अग्रणी भूमिका निभाएँ ।

39वीं वाहिनी द्वारा भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं