Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अखिल क्षत्रिय सभा के होली स्नेह मिलन समारोह की सफलता पर एस. बी. सिंह को मिली बधाई।

 अखिल क्षत्रिय सभा के होली स्नेह मिलन समारोह की सफलता पर एस. बी. सिंह को मिली बधाई।


-----------------------------------

 पालघर-वसई(पूर्व)30 मार्च, एवर शाइन सर्कल स्थित बँक्वेट हॉल में अखिल क्षत्रिय सभा पालघर कमेटी द्वारा सुप्रसिद्ध समाजसेवी भवन निर्माता समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था।इस होली स्नेह समारोह मे पारंपरिक फाग गीतों के साथ ठंडई और स्नेह भोज की भी व्यवस्था की गई थी।भारी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच  सुप्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह, कॉंग्रेस -नेता डॉ. किशोर सिंह,समाज क्रांति पार्टी का अध्यक्ष अशोक सिंह 'निकुंभ',पूर्व नगरसेवक मदन सिंह और डॉ महाबली सिंह जैसे क्षत्रिय समाज के सशक्त हस्ताक्षर भी उपस्थिति थे।क्षत्रिय समाज मे आपसी प्रेम,एकता और सामंजस्य हेतु ऐसे सफल आयोजन की भूरि-भूरि  प्रसंशा करते हुए सभी लोगों ने इस समारोह के अध्यक्ष समर बहादुर सिंह और उनकी कमेटी को बधाई दिया।

कोई टिप्पणी नहीं