अहद पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव
अहद पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव
अदिति न्यूज /'श्री न्यूज 24 अयोध्या
मंडल ब्यूरो अयोध्या दल बहादुर पांडे
मिल्कीपुर।क्षेत्र के खिहारन गांव स्थित अहद पब्लिक स्कूल में बड़े धूमधाम से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी) मोहम्मद अहमद खान ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी बच्चों का अधिकार है सारे मां-बाप अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं और अपने अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जागरूक बने। विशिष्ट अतिथि सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा इसलिए सभी को शिक्षा से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए, उन्होंने अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा बेटा-बेटी सभी को बिना भेदभाव के शिक्षा दिलानी चाहिए। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा के टॉपर को भी सम्मानित किया गया जिसमें कक्षा 8 में तरन्नुम कक्षा 7 में जेबा,कक्षा 6 में अंशिका, कक्षा 5 में मोहसिन, कक्षा 4 में जुनेरा, कक्षा 3 में फरनम, कक्षा 2 में दिलकश, कक्षा 1 में अबू बकर अंसारी, यूकेजी में शबनम, एलकेजी में हलीमा और नर्सरी में फातिमा को पहला स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नौशाद खान तथा संचालन प्रख्यात शायर अली सईद खान मशमूम फैजाबादी ने किया। इस मौके पर मोहम्मद फारुख खान, एडवोकेट तनवीर हुसैन, मौलाना करीम, जफर सईद खान, अमानुल्लाह खान, रवीउल्ला खान, मोहम्मद इलियास, युसूफ खान, दिलशाद खान, आफताब खान, महताब खान शिब्लू,दिलीप दुबे, मोहम्मद इसराइल, जाहिद हुसैन कल्लू, शमीम अंसारी, शहजाद खान, तौफीक हुसैन, सगीर अंसारी, राजकुमार मौर्य, राजेंद्र शर्मा, अरविंद गुप्ता, निरंजन यादव,रमेश मौर्य, विकास यादव, इरशाद खान, मोहित यादव, अब्दुल हफीज समेत बड़ी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद रहे।
Post a Comment