Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पलिया गुरुकुल ऐकेडमी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में छात्रों का दबदबा

 पलिया गुरुकुल ऐकेडमी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में छात्रों का दबदबा



12th टॉपर्स छात्र

आकाश पंडित-94.50℅

गौरी चटवाल-94.75℅

गुरसिमरन सिंह-94.25℅

उमिका खन्ना-94.00℅

मान्या शुक्ला-93.50℅


10th टॉपर्स छात्र


सिद्धांत टंडन-94.20℅

परमीत सिंह-92.20℅

देव गोयल-91.80℅

आदित्य अग्रवाल.91.40℅

अरहम रंजन पटेल-91.20℅

श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


गुरुकुल एकेडमी में आज खुशी का वातावरण दिखाई दिया। सत्र 2024-25 की कक्षा दस व बारह का परीक्षा फल आज दोपहर 11:00 बजे आ गया। कक्ष दस की बोर्ड परीक्षा में  94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिद्धान्त टंडन प्रथम स्थान पर रहें। परमीत सिंह ने 92. प्रतिशत देव गोयल ने  91.80 प्रतिशत आदित्य अग्रवाल ने 91.4 प्रतिशत अरहम रंजन पटेल ने 91.2 प्रतिशत सानिध्य मौर्य 90.6 प्रतिशत रोहन सिंह 90.4 प्रतिशत काव्या वर्मा 89.6 प्रतिशत आदित्य वर्मा 88.6 प्रतिशत छवि  शर्मा 88.6 प्रतिशत व अक्षित मिश्रा ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर  टॉप टेन मेंअपना नाम दर्ज कराया।

कक्षा बारह में आकाश पंडित ने 95.50 प्रतिशतअंक प्राप्त कर अव्वल रहें। गौरी छटवाल 94.75 प्रतिशत गुरु सिमरन सिंह 94.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश दूसरे व तीसरे स्थानो पर रहें।मान्या शुक्ला 93.50 प्रतिशत उमिका खन्ना 93.50 प्रतिशत मनमीत कौर 93.25 प्रतिशत मुस्कान मौर्या 93.25 प्रतिशत अलौकिक मिश्रा 93 प्रतिशत अरविंद सिंह गुरसिमर सिंह व हर्षित सिंह 92 प्रतिशत सलोनी मिश्रा 91.25 प्रतिशत व हरनीतिका अग्रवाल 90.75 अंक प्राप्त कर  टॉप टेन का हिस्सा बनें। विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी। सभी विषय शिक्षको के परिश्रम हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों ने कड़ी मेहनत  करके अपने विद्यालय शिक्षकों व अपने माता पिता का गौरववन्वित किया हैं। 

अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए अभिभावकों के सहयोग के लिए  धन्यवाद दिया तथा कहा कि  विद्यालय उनके सहयोग का सदैव आकांक्षी है

कोई टिप्पणी नहीं