दक्षिण मुखी पंचमुखी हनुमत धाम मे चल रहे द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा के चतुर्थ दिवस हुआ मिष्ठान वास
दक्षिण मुखी पंचमुखी हनुमत धाम मे चल रहे द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा के चतुर्थ दिवस हुआ मिष्ठान वास
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां- (खीरी)। नगर के निघासन रोड बोझवा स्थित दक्षिण मुखी पंचमुखी हनुमत धाम मे सात दिनी समारोह आयोजित कर कराये जा रहे द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन भक्तों द्वारा लाई गयी कई कुंतलों चीनी ( शकर) से, भगवान भोलेनाथ के स्वरूपों को शकर में बैठा कर उनका चीनी से अभिषेक करते हुए चीनी तथा विभिन्न प्रकार के दिव्य मिष्ठान से मिष्ठानवास कराया गया।
इस दौरान बनारस और अयोध्या से आए विद्वान आचार्य मण्डल टोली ने आचार्य पंडित वेदप्रकाश मिश्र "ब्यास जी" के निर्देशन में वैदिक रीति रिवाज से भगवान भोलेनाथ द्वादश ज्योतिर्लिंगों का मिष्ठान वास करते हुए वैदिक रीति रिवाज से उन्हें सयन हेतु आमंत्रित किया कि प्रभु मिष्ठान में वास करिए।
सोमवार को विद्वान वैदिक आचार्यों द्वारा फलादिवास कराया जायेगा।
इस अवसर पर संजय अवस्थी, विश्वकांत त्रिपाठी, सुरेश चंद्र गर्ग, लक्ष्मीकांत गुप्ता, मनोज अग्रवाल "गोल्डन", विनोद अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल,संतोष गुप्ता, निरंकार प्रसाद बरनवाल, उमाशंकर मिश्रा, वेद प्रकाश मिश्रा समेत पत्नी सहित अन्य तेरह यजमानों और वैदिक विद्वत मंडल की टोली ने सनातनी परंपरा का निर्वहन करते हुए नित्य पूजनोउप्रांत द्वादश ज्योतिर्लिंग स्वरूपों को मिष्ठान में वास करने की रीति रुद्री पाठ करते हुए करायी गयी सोमवार को भगवान का फलों में वास कराया जाएगा।
दोपहर बाद द्वितीय पाली में रुद्री पाठ सहित नित्य पूजन अर्चन कार्यक्रम आरति करायी गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से, सुभाष अग्रवाल नारनौल, सक्षम शुक्ला, उमाशंकर मिश्र, संजय अवस्थी, सीमा गुप्ता, ज्योति अवस्थी, दयावती गर्ग, अमितसिंह, मनीश अग्रवाल, पंकज गर्ग, सुभाषगर्ग सुखविंदरसिंह " बाबा स्वीट", रुद्राक्षी,संतोष लता त्रिपाठी, आशा शुक्ला,कुमकुम बरनवाल, किरन मिश्रा, पुनीत अवस्थी तथा बनारस तथा अयोध्या से आए वैदिक विद्वानों की टोली मौजूद रही।
Post a Comment