पलिया कोतवाली पुलिस ने दो नेपालियों क़ो चोरी की मोबाइक सँग गिरफ्तार किया
पलिया कोतवाली पुलिस ने दो नेपालियों क़ो चोरी की मोबाइक सँग गिरफ्तार किया
@डीपी मिश्रा/शरीफखान
पलिया कलां (खीरी) पलिया कोतवाली पुलिस ने बीते दिवस चोरी हुयी मोबाइक सँग दो नेपाली युवकों क़ो गिरफ्तार किया है,
जानकारी के अनुसार बीते मोबाइक चोरी की सूचना पर पुलिस ने छान बीन करते हुए चोरों की तलाश का प्रयास शुरू किया, इस दौरान मिली सूचना पर पुलिस ने दो नेपली युवकों क़ो पकड़ कर उनसे जानकारी हासिल करके चोरी की विकटर मोबाइक भी बरामद कर ली,पकड़े गए
दो नेपाली चोरों के नाम केदार थापा एवं अमन दिलीप कार्की निवासी नेपाल राष्ट्र का निवासी होना बताया गया है,
चोरी की गई टीवीएस विक्टर मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है, दोनों चोरो क़ो जेल भेज दिया गया है,
Post a Comment