Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

चैत्र नवरात्रि में ग्राम निहाली पुरवा में धूमधाम से भंडारे का किया गया आयोजन

 चैत्र नवरात्रि में ग्राम निहाली पुरवा में धूमधाम से भंडारे का किया गया आयोजन


श्री न्यूज24/अदिति न्यूज़

राजू सिंह

पलिया कलां


ग्राम पंचायत पलिया कलां के निहाली पुरवा रामजानकी  मंदिर प्रांगण में हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम चैत्र नवरात्र में भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुए माता दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं ने भाग लिया।

दूसरे दिन माता जी की पूजा के साथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्री अवध बिहारी( गुरुमुख दास जी) व विजय पाल राठौर व अन्य पंडितो द्वारा माता जी की पूजा विधि विधान से की गई।तीसरे दिन माता जी की पूजा के साथ माता जी को नगर भ्रमण व ग्राम भ्रमण के मंदिर  प्रांगण में विधि  विधान से दुर्गा जी मूर्ति को स्थापित किया गया उसके बाद मंदिर प्रगाढ़ में ग्रामवासियो द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तगणों ने माता जी का प्रसाद ग्रहण किया।

जिसमें मंदिर के मुख्य पुजारी गुरुमुख दास जी व विजय पाल राठौर वर्मादिन अमरजीत मौर्या दौलत राम तोता राम मोती लाल प्रकाश सुरेश हरिओम परवन सचिन उमा शंकरआदि ग्रामवासियो का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं