Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रवेश परीक्षा में इच्छुक अभ्यर्थी 20 मई 2025 तक कराएं पंजीकरण।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रवेश परीक्षा में इच्छुक अभ्यर्थी 20 मई 2025 तक कराएं पंजीकरण।




श्री न्यूज़ 24 से  मंडल ब्यूरो चीफ रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर आदित्य न्यूज़ से



अमेठी   जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अभ्युदय प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कार्यक्रम जारी किए गए हैं, जिसके अंतर्गत सिविल



सेवा(प्रा.)/ राज्य सिविल सेवा/(प्रा.) परीक्षा/ NEET/JEE एवं एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु आवेदन 07 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होकर दिनांक 20 मई 2025 तक किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा की तिथि जून 2025 के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है, प्रवेश परीक्षा परिणाम, काउंसलिंग तथा मेरिट के आधार पर छात्रों के 



रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने हेतु तिथि जून 2025 के तृतीय सप्ताह तथा कोचिंग संचालन 1 जुलाई 2025 से प्रारंभ होंगे। उन्होंने बताया कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री 



अभ्युदय योजना अंतर्गत निशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन जनपद स्तर पर ऑफलाइन तथा अभ्युदय पोर्टल Abhayuday.One के माध्यम से पंजीकरण 20 मई 2025 तक कर सकते हैं। आवेदन पत्र कार्यालय जिला समाज 




कल्याण अधिकारी गौरीगंज, अमेठी कमरा नंबर 02 विकास भवन, गौरीगंज तथा संबंधित विकासखंड पर सहायक/ ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) से प्राप्त किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि योजना 




से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9452535372 कोर्स कोआर्डिनेटर, 8528688054, 9306431126 पर किसी भी कार्यालय दिवस में पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। आवेदक एक से 




अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की समस्त प्रक्रिया एवं कक्षाएं पूर्णता निशुल्क हैं। उन्होंने बताया कि नि:शुल्क कोचिंग में NEET/JEE हेतु कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे। UPSC/UPPSC  की परीक्षा के प्रशिक्षण 



हेतु स्नातक उत्तीर्ण अथवा स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र पात्र होंगे। एक दिवसीय परीक्षा हेतु कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्र ही पात्र होंगे




श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर आदित्य न्यूज़ से

कोई टिप्पणी नहीं