उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद के गोमती नदी के तटीय क्षेत्र के गांवो में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग
उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद के गोमती नदी के तटीय क्षेत्र के गांवो में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग
श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर आदित्य न्यूज़
जिला अमेठी से प्राकृतिक खेती) की योजना का कियान्वयन किया जा रहा है। जिसमें विकासखण्ड जगदीशपुर के 13 गांव, बाजार शुकुल के 13 गांव एवं
मुसाफिरखाना के 08 गांव सम्मिलित किये गये हैं। योजना का अनुश्रवण खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्ष्यता में गठित समिति द्वारा किया जा रहा है। योजना में
सम्मिलित प्रत्येक गांव में 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल के क्लस्टर का गठन किया गया है, प्रत्येक क्लस्टर में 0.4 हेक्टेयर के 125 किसानों का चयन योजना की गाइडलाइन में
उल्लिखित दिशा निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है। प्रत्येक क्लस्टर में 02 कृषि सखियों को रखा गया है, जिससे कि संबंधित ग्राम के स्थानीय किसानों को जोड़े जाने में सुविधा रहे। इस योजना के अन्तर्गत चयनित किसानों को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक करना, प्रशिक्षण
देना, और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराते हुये प्राकृतिक खेती के तरीकों से मिट्टी की उर्वरता और गुणवत्ता में सुधार कराना है। जिससे कि प्राकृतिक खेती में रसायन और
कीटनाशकों का उपयोग नहीं के बराबर हो। प्राकृतिक खेती से मिट्टी की नमी बनाए रखने में मदद मिलती है, जो जलवायु परिवर्तन के प्रति अधिक लचीलापन पैदा करता है। प्राकृतिक खेती
स्थानीय ज्ञान और संसाधनों पर आधारित होती है, जिससे किसानों को बाहरी सहायता की आवश्यकता कम होती है। नेशनल मिशन ऑन
नेचुरल फार्मिंग (प्राकृतिक खेती) भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल है जो किसानों को एक स्थायी और लाभकारी कृषि प्रणाली अपनाने में मदद करती हैं।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर आदित्य न्यूज़
Post a Comment