Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गोल्डन फ्लावर स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया

 गोल्डन फ्लावर स्कूल में  फैंसी ड्रेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया


@डीपी मिश्रा

 पलियाकलां- (खीरी)आज  नगर की संपूर्ण नगर रोड स्थित गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की वेशभूषा पहनकर  फैंसी ड्रेस प्रोग्राम मनाया गया 

प्रोग्राम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक जसमेल सिंह मांगट , प्रबंधिका हरदीप कौर एवं उप प्रबंधक अमनप्रीत सिंह मांगट , उप प्रबंधिका रमनजीत कौर तथा प्रधानाध्यापक श्याम महेंद्रु , उप प्रधानाध्यापक फैजान शमशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर फैंसी ड्रेस प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया । जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा फल , सब्जी , फ्लावर , एनिमल तथा लीडर जैसी रंग बिरंगी वेशभूषा में तैयार होकर आए बच्चों ने प्रदर्शन किया।

कोई टिप्पणी नहीं