Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एस एस बी जवानों ने पर्यावरण जागरूकता निकाली 26 किमी साईकिल रैली

 एस एस बी जवानों ने पर्यावरण जागरूकता  निकाली 26 किमी साईकिल  रैली


@डीपी मिश्रा/शरीफ खान

पलिया कलां (खीरी )39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल,

सीमा सुरक्षा, जनसंपर्क एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में 39वीं वाहिनी की अभिनव पहल करते  हुए 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट  रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन किया गया । इस साइकिल रैली के दौरान सीमा चौकी सरियापारा से दुधवा नेशनल पार्क तक कुल 26 किमी. की दूरी तय की गई जिसका उद्देश्य न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन करना था, बल्कि सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को जानना भी था । इस रैली के दौरान कमांडेंट श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने विभिन्न सीमा चौकियों का दौरा किया, जवानों की तैनाती, सतर्कता एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा की और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा तथा जनसेवा के प्रति प्रेरित किया । उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि वाहिनी का प्रत्येक सदस्य न केवल सीमा की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाए, बल्कि स्थानीय समुदाय के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे । रैली के दौरान कमांडेंट महोदय ने ग्रामीणों से संवाद किया, उनकी सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं को समझा और सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित नागरिक क्रियाकलापों (Civic Action Programmes) की जानकारी दी । उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल सदैव उनकी सुरक्षा एवं विकास के लिए तत्पर है ।

यह साइकिल रैली केवल एक भौगोलिक यात्रा न होकर, एक विचार यात्रा थी—जिसमें सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण तथा जनसंपर्क को एक साथ जोड़ा गया । इस पहल ने 'हरित भारत', 'फिट इंडिया' और 'सुरक्षित सीमा' जैसे राष्ट्रीय उद्देश्यों को मूर्त रूप देने का संदेश दिया ।

इस अवसर पर कमांडेंट महोदय के साथ वाहिनी के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं