Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नगर व्यापार मंडल ने आमान परिवर्तन की मांग का ज्ञापन डीआरएम कों सज्ञापन देकर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की

 नगर व्यापार मंडल ने  आमान परिवर्तन की मांग का ज्ञापन डीआरएम कों सज्ञापन देकर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की


डीपी मिश्रा/शरीफ खान

पलियाकला-खीरी। 

नगर व्यापार मंडल पलिया ( मिश्रा गुट ) नगर अध्यक्ष अनूप मिश्रा के नेतृत्व में  व्यापार मंडल के पांच पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल निरीक्षक  गौरव अग्रवाल कों ज्ञापन दियाजिसमें उनसे मैलानी-नानपारा रेल प्रखंड पर रेल लाइन का अमान परिवर्तन किये जाने की  जोरदार मांग  की साथ ही अमान परिवर्तन प्रारंभ होने से पूर्व मैलानी से संचालित बड़ी लाइन (ब्रॉड गेज) गाड़ियो से जोड़ने (मिलान) हेतु पलिया की छोटी लाइन (मीटर गेज) की गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की 

डीआरएम से चली वार्ता में जिला उपाध्यक्ष अमर गुप्ता ने कहा कि पलिया स्टेशन क्षेत्र के एक बड़े शहरी ब ग्रामीण भाग की जनता का प्रतिधित्व करता है, उक्त लाइन के अमान परिवर्तन में देरी होने व पलिया से मैलानी की गाड़ियों का मिलान न हो पाने से जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नगर अध्यक्ष अनूप मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में रेल गाड़ियों की कमी एवं अमान परिवर्तन में देरी के चलते  व्यापार चौपट हो रहा है, क्षेत्रीय प्रतिनिधि नेताओं के लापरवाह रवैये के चलते नगर व्यापार मंडल को इस दिशा में पहल करनी पड़ रही है।

 *नगर महामंत्री सन्दीप बन्सल* ने बताया कि इस मुद्दे के निराकरण हेतु व्यापार मंडल कटिबद्ध है। युवा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं जिला मंत्री राजीव गुप्ता ने डीआरएम का ध्यान सड़क परिवहन से यात्री सुविधाओं एवं उनकी जेब पर पड़ने वाले बोझ की ओर आकृष्ठ करते समस्या के निराकरण का अनुरोध करते हुए ट्रेनों की संख्या जल्दी बढ़ाये जाने की जोरदार मांग की

कोई टिप्पणी नहीं