Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एसएसबी नें इंडो-नेपाल सीमा पर 4.90ग्राम ब्राउन शुगर सँग दो नें पाली पकड़ तस्करी प्रयास बिफल किया

 एसएसबी नें इंडो-नेपाल सीमा पर 4.90ग्राम ब्राउन शुगर सँग दो नें पाली पकड़ तस्करी प्रयास बिफल किया


@डीपी मिश्रा/शरीफ खान

पलिया कलां (खीरी) इंडो-, नेपाल सीमा पर एसएसबी नें

ब्राउन सुगर की तस्करी का प्रयास विफल, करके 4.90 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार किया है

जानकारी के अनुसार

कमांडेंट  रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, की सीमा चौकी गौरीफंटा द्वारा  को पुलिस स्टेशन गौरीफंटा (उत्तर प्रदेश पुलिस) के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया । यह अभियान सीमा स्तम्भ संख्या 750 से लगभग 2.5 किमी भारत की ओर दिगनिया तिराहा पर संचालित किया गया । संयुक्त जांच के दौरान भारत से नेपाल की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे दो नेपाली नागरिकों भानदत्त राणा (उम्र 38 वर्ष, निवासी वार्ड संख्या 11, धनगड़ी, जिला कैलाली, नेपाल) एवं जयराज राणा (उम्र 34 वर्ष, निवासी राजपुर वार्ड संख्या 13, जिला कैलाली, नेपाल) को जांच हेतु रोका गया । दोनों व्यक्तियों ने जांच टीम के संकेत को नजरअंदाज करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्कता पूर्वक कार्रवाई करते हुए उन्हें रोक लिया गया । तलाशी के दौरान जयराज राणा की लोवर की दाहिनी जेब से काली और लाल पॉलिथीन में लिपटा हुआ 2.60 ग्राम भूरे रंग का संदिग्ध पदार्थ बरामद हुआ । पूछताछ पर उसने स्वीकार किया कि यह ब्राउन सुगर है, जिसे वे धनगड़ी, नेपाल में ऊँचे दाम पर बेचने के लिए ले जा रहे थे । इसी प्रकार भानदत्त राणा की जींस की बाईं जेब से भी काली और लाल पॉलिथीन में लिपटा हुआ 2.30 ग्राम ब्राउन सुगर मिला । कुल 4.90 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ दोनों अभियुक्तों को आगे की विधिक कार्यवाही हेतु थाना गौरीफंटा, जिला लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) को सुपुर्द किया गया है ।

39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह एक महत्वपूर्ण सफलता है । ऐसे संयुक्त अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों को नशा मुक्त एवं सुरक्षित बनाया जा सके ।

कोई टिप्पणी नहीं