एसएसबी नें भारत-नेपाल के सुरक्षा बलों सँग की संयुक्त बैठक
एसएसबी नें भारत-नेपाल के सुरक्षा बलों सँग की संयुक्त बैठक
डीपी मिश्रा/शरीफ खान
गौरीफंटा/पलिया (खीरी)
इंडो-नेपालसीमा सुरक्षा सुदृढ़ीकरण हेतु भारत-नेपाल के सुरक्षा बलों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया
जानकारी के अनुसार
ऑपरेशन सिन्दूर के अंतर्गत सीमा पर सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिनांक अनिल कुमार शर्मा, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पीलीभीत द्वारा 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अंतर्गत आने वाली सीमा चौकियों का निरीक्षण कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया गया । इसी क्रम में दिनांक उप-महानिरीक्षक की अध्यक्षता में सीमा चौकी गौरीफंटा की चेक पोस्ट पर भारत-नेपाल सीमा के दोनों ओर कार्यरत सुरक्षा बलों के मध्य एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया ।
इस बैठक में 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी उपस्थित रहे ।
वहीं नेपाल की ओर से 34वीं वाहिनी आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) के एसपी सुरेन्द्र राज रंजीत एवं निरीक्षक दन बहादुर नाथ ने सहभागिता की । बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती सुरक्षा आवश्यकताओं, सीमा पार होने वाली गतिविधियों पर सतर्क निगरानी, आपसी समन्वय से संयुक्त गश्त एवं सूचना आदान-प्रदान की प्रणाली को और प्रभावी बनाने पर गहन विचार-विमर्श किया गया । दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति, सौहार्द एवं पारस्परिक सहयोग बनाए रखने के लिए आपसी विश्वास व सहयोग की भावना को प्राथमिकता देने पर सहमति जताई ।
Post a Comment