Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एसएसबी जवानों नें सीमा इलाका मे दो महिलाओं कों 50ग्राम मादक पदार्थ सँग गिरफ्तार किया

 एसएसबी जवानों नें  सीमा इलाका मे दो महिलाओं कों 50ग्राम मादक पदार्थ सँग  गिरफ्तार किया



@डीपी मिश्रा

पलियाकलां (खीरी )39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सीमा चौकी सुंडा एवं बनकटी  इलाका की

  भारत नेपाल सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल   करीब पचा ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार  किया गया

जानकारी के अनुसार

  39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट  रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशानुसार सीमा चौकी सुंडा एवं सीमा चौकी बनकटी द्वारा पुलिस थाना गौरीफंटा के साथ मिलकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्त अभियान चलाया गया । यह गश्त  विजयेन्द्र कुमार (उप कमांडेंट) की अगुवाई में संचालित किया गया तथा इस दौरान समवाय मुख्यालय बनकटी के प्रभारी समीर कुमार सेन (सहायक कमांडेंट) एवं समवाय मुख्यालय सुंडा के प्रभारी श्री तिलक राज (सहायक कमांडेंट) भी उपस्थित रहे । गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 744 के समीप नेपाल की ओर जा रही दो भारतीय महिलाओं की गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत होने पर गश्त पार्टी द्वारा उन्हें रोका गया और उनसे पूछताछ की गई I पूछताछ में दोनों महिलाओं द्वारा स्पष्ट और संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गश्त दल में तैनात महिला कार्मिकों द्वारा दोनों महिलाओं की तलाशी ली गई, इस दौरान दोनों महिलाओं के पास से कुल 49.7 ग्राम ब्राउन शुगर (प्रतिबंधित मादक पदार्थ) बरामद किया गया । 

दोनों अभियुक्त महिला तस्करों को, उनके पास से जब्त किए गए  करीब पचास ग्राम ब्राउन शुगर के साथ, आवश्यक कानूनी प्रक्रिया हेतु पुलिस थाना गौरीफंटा के सुपुर्द किया गया । 

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सतर्क एवं सक्रिय है ।

हालांकि उनकी इस बात कों मान लिया जाये तो यह बात स्वयं मे सिद्ध हो जाती है कि भारत नेपाल सीमा सें मादक पदार्थ  की तस्करी लगातार जारी है उधर

कमांडेंट  रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने इस अभियान में शामिल समस्त अधिकारियों एवं जवानों की तत्परता और कर्तव्यपरायणता की सराहना की ।

 उन्होंने कहा कि “हमारी प्राथमिकता सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करना, अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना तथा स्थानीय जनमानस को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है । हमारी यह मुहिम आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।”

कोई टिप्पणी नहीं