Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नगर व्यापार मंडल नें बिजली कटौती समस्या का ज्ञापन एमडी कों दिया

 नगर व्यापार मंडल नें बिजली कटौती समस्या का ज्ञापन एमडी कों दिया


@डीपी मिश्रा/शरीफ खान

पलियाकलां (खीरी )नगर व्यापार मंडल का 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल पलिया नगर में बिजली की समस्याओं को लेकर लखनऊ स्थित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. के कार्यालय में प्रबंध निदेशक ऋचा केजरीवाल (IAS)मिलकर समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। जिला उपाध्यक्ष अमर गुप्ता ने बताया कि अक्सर विद्युत उपकेन्द्र पलिया में ट्रालियों में फाल्ट होते रहते हैं जिनसे सप्लाई बाधित होती है। उपकेन्द्र पर 630 के वी ए एवं 250 के वी ए ट्रालियों की वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण सप्लाई का घंटों इंतज़ार करना पड़ता है। नगर अध्यक्ष अनूप मिश्रा ने नगर में ट्रांसफार्मरों पर TPMO की व्यवस्था कराने पर ज़ोर देते हुए कहा कि नगर में कहीं पर फाल्ट होने पर पूरे शहर की सप्लाई काट दी जाती है जिससे व्यापार प्रभावित होता है। नगर महामंत्री सन्दीप बन्सल ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के लापरवाह रवैये के चलते इस समस्या के निदान हेतु नगर व्यापार मंडल, पलिया कटिबद्ध है। इस पर प्रबंध निदेशक ने स्वयं अपने स्तर से शीघ्र कार्यवाही कर अवगत कराने का आश्वासन दिया। युवा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं जिला मंत्री राजीव गुप्ता  ने प्रबंध निदेशक का इस मुद्दे पर सहयोगपूर्ण रवैये हेतु धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं