एसएसबी जवानों ने गैरीफन्टा पुलिस सँग गस्त के दौरान नेपाली युवक कों 6.64ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा
एसएसबी जवानों ने गैरीफन्टा पुलिस सँग गस्त के दौरान नेपाली युवक कों 6.64ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी) एस एस बी जवानों ने पुलिस सँग
संयुक्त गश्त के दौरान 6.64 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार किया
जानकारी के अनुसार 39वीं वाहिनी एस एस बी कमाडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में सीमा चौकी कजरिया द्वारा पुलिस स्टेशन गौरीफंटा के साथ एक संयुक्त गश्त अभियान चलाया गया । इस अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था । गश्त के दौरान, टीम जब डिगनिया मोड़ के पास पहुंची, तो नेपाल की ओर जाने वाले एक नेपाली नागरिक को संदेह के आधार पर रोका गया और उससे पूछताछ की गई ।
पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल चौधुरी (19 ) पुत्र – सोमाल चौधुरी निवासी – वार्ड नं.-5, धनगड़ी, जिला - कैलाली, नेपाल) बताया । पूछताछ के दौरान उसके जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर उसकी व्यक्तिगत तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान, उसकी पैंट की दाहिनी जेब से काली पॉलीथिन में लिपटा हल्के भूरे रंग का पदार्थ बरामद हुआ । संदेह होने पर जब गश्त टीम ने गहन पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि यह ब्राउन शुगर है, जिसे उसने एक अज्ञात भारतीय व्यक्ति से खरीदा था । आगे पूछने पर उसने बताया कि वह स्वयं नशे का सेवन करता है और नेपाल में ऊँचे दामों पर इसे बेचने का काम करता है । गश्त टीम द्वारा अभियुक्त के पास से 6.64 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई । पकड़े गए अभियुक्त और जब्त अवैध मादक पदार्थ को विधिक प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन गौरीफंटा के सुपुर्द किया गया ।
इस संयुक्त अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकना और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है । इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि सीमा क्षेत्र को नशा मुक्त और अपराध मुक्त बनाया जा सके ।
Post a Comment