एस एस बी मुख्यालय पर सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया
एस एस बी मुख्यालय पर सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया
@डीपी मिश्रा/शरीफ खान
पलियाकलां (खीरी )39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया (खीरी) 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, मुख्यालयपरिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट, द्वारा की गई ।
इस सम्मेलन में वाहिनी के सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी तथा समस्त जवान उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत सशस्त्र सीमा बल के शीर्षक गीत से की गई, जिससे उपस्थित सभी कार्मिकों में अनुशासन, राष्ट्रसेवा और संगठन के प्रति समर्पण की भावना जागृत हुई । इसके पश्चात कमांडेंट ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जवानों को जीवनशैली, कर्तव्यबोध तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया । कमांडेंट श्री राजेश्वरी ने अपने संबोधन में बल के प्रत्येक कार्मिक से अपेक्षा जताई कि वे अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, प्रतिदिन नियमित रूप से शारीरिक प्रशिक्षण और योग करें ताकि मानसिक एवं शारीरिक रूप से सदैव फिट रह सकें । उ
उन्होंने संतुलित आहार, समय पर विश्राम तथा व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने की भी सलाह दी । उन्होंने यह भी कहा कि सेवा के दौरान कार्मिक अपने परिवारजनों से निरंतर संपर्क बनाए रखें ताकि मानसिक तनाव को कम किया जा सके तथा पारिवारिक संबंधों में मधुरता बनी रहे । उन्होंने जवानों को यह विश्वास दिलाया कि बल सदैव उनके एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है । सीमा सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में कमांडेंट महोदय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्मिक सीमा पर तैनाती के दौरान पूर्ण रूप से सतर्क, सजग एवं सचेत रहें । सीमा क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के आवागमन को बिना विधिवत जाँच के अनुमति न दी जाए । उन्होंने विशेष बल देते हुए कहा कि तलाशी प्रक्रिया को ईमानदारी, संवेदनशीलता और व्यावसायिक व्यवहार के साथ संपन्न किया जाए ताकि मानवीय गरिमा बनी रहे । किसी भी आगंतुक के साथ अमर्यादित अथवा असम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए । सैनिक सम्मेलन में कार्मिकों को अपनी समस्याएँ, सुझाव एवं जिज्ञासाएँ सीधे तौर पर कमांडेंट के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर मिला, जिनका समाधान तत्परता से किया गया । सम्मेलन का उद्देश्य बल के भीतर संवाद, विश्वास एवं सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना था, जिसे सभी उपस्थित कार्मिकों ने गम्भीरता से ग्रहण किया ।
इस अवसर पर वाहिनी के अधिकारीगण मे विजयेन्द्र कुमार (उप कमांडेंट), सचिन कुमार (उप कमांडेंट), मनफूल खानखान (सहायक कमांडेंट), सतीश कुमार (सहायक कमांडेंट), तिलक राज (सहायक कमांडेंट) एवं संदीप कुमार मीणा (सहायक कमांडेंट) उपस्थित रहे ।
अंत में राष्ट्रीय गान के साथ सैनिक सम्मलेन समाप्त किया गया ।
Post a Comment