विश्व प्रसिद्ध शिवशक्ति धाम डासना में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर हजारों भक्तों ने माँ बगलामुखी से जिहादियों के सर्वनाश की प्रार्थना की
विश्व प्रसिद्ध शिवशक्ति धाम डासना में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर हजारों भक्तों ने माँ बगलामुखी से जिहादियों के सर्वनाश की प्रार्थना की
मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
इस दिव्य अवसर पर शिवशक्ति धाम डासना में विराजित हुआ अद्भुत व दिव्य शिव परिवार
सृष्टि के अंत तक सनातन धर्म की रक्षा करेगा शिवशक्ति धाम का शिव परिवार
श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरी महाराज के नाम पर ये महादेव हरीगिरिश्वर महादेव के नाम से विख्यात होंगे - महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज
गाजियाबाद। भगवान परशुराम जी के द्वारा स्थापित किए गए शिवशक्ति धाम डासना में एक नए इतिहास की रचना हुई। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शिवशक्ति धाम डासना में अदभुत व दिव्य शिव परिवार की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह पूर्ण हुआ। पारदेश्वर महादेव के समक्ष स्थापित किया गया यह शिव परिवार पूर्ण विधि विधान के साथ स्थापित किया गया है। इसी के साथ इस शिव परिवार की स्थापना के निमित्त मां बगलामुखी व श्रीचंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया गया, ताकि यह शिव परिवार सृष्टि के अंत तक अपने भक्तों सहित सनातन धर्म की रक्षा करते रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा व लोकार्पण के मुख्य यजमान अपने परिवार सहित आचार्य दीपक तेजस्वी व आशीष त्यागी रहे। इस अद्भुत शिवालय के निर्माण में डॉ उदिता त्यागी, राजेश पहलवान और अनिल यादव की विशेष भूमिका रही।
इस अवसर पर लोहा मंडी से पंकज मित्तल और रवि मित्तल ने अपने पिता स्वर्गीय प्रमोद मित्तल की स्मृति में रसोई घर का भी निर्माण कराया।
शिवपरिवार के विषय में बतलाते हुए शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने बताया कि शिव परिवार सम्पूर्ण सनातन धर्म का साक्षात स्वरूप है। सम्पूर्ण ब्रह्मांड शिव परिवार में ही निहित है। शिव परिवार कि पूजा सनातन धर्म मे सम्पूर्ण पूजा मानी जाती है। इसीलिए शिवशक्ति धाम डासना में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। यह शिव परिवार 5 धातुओं से मिलकर बनाया गया है। यह शिव परिवार सृष्टि के अंत तक नष्ट नहीं होगा और अपने सभी भक्तों का कल्याण करेगा।
इस अवसर पर श्रीपंचदसनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज, श्रीमहंत गिरिशानंद गिरी महाराज, महंत कन्हैया गिरी महाराज, स्वामी विजय गिरी महाराज, स्वामी आनंद गिरी महाराज, यति माँ चेतनानंद गिरी, सुरेश प्रभु व साध्वी आस्था सहित अनेक सन्तों ने भाग लिया।
दिनेश अग्रवाल, राकेश गोयल, पंडित मुकेश शर्मा प्रमुख, विनोद सर्वोदय, पंडित गंगाशरण शर्मा, महेश आहूजा, संजीव गुप्ता, पंडित बी के शर्मा हनुमान, नीरज त्यागी, अक्षय त्यागी, मुकेश त्यागी, संजय त्यागी, स्वयं प्रकाश अग्निहोत्री तथा भारी संख्या में अन्य भक्तगण आज लोकार्पण समारोह में सम्मिलित हुए। लोकार्पण समारोह के अंत में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने प्रत्येक दानदाता और सहयोगकर्ता को आशीर्वाद देते हुए उनसे और अधिक सहयोग करने का आह्वान किया।
Post a Comment