नगर ब्यापार मंडल नें ज़ीएसटी अधिकारीयों सँग बैठक कर पलिया कार्यालय कों जिले पर स्थनात्रित करने पर विरोध जताया
नगर ब्यापार मंडल नें ज़ीएसटी अधिकारीयों सँग बैठक कर पलिया कार्यालय कों जिले पर स्थनात्रित करने पर विरोध जताया
@डीपी मिश्रा/शरीफ खान
पलियाकलां (खीरी) नगर व्यापार मण्डल, पलिया के पदाधिकारियों ने जीएसटी विभाग के शीर्षअधिकारियों सँग डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर श्रीकृष्ण कुमार एवं सीटीओ भगवती प्रसाद के साथ बैठक कर पलिया के जीएसटी कार्यालय को लखीमपुर शिफ्ट करने की चर्चाओं पर अपना रोष जताया।
नगर अध्यक्ष अनूप मिश्रा ने कहा कि ऐसी चर्चा आम है कि जी एस टी कार्यालय पलिया को बंद कर कार्यालय को पलिया से 80 किलोमीटर दूर लखीमपुर ले जाया जा रहा है जिसे नगर व्यापार मण्डल, पलिया सहन नहीं करेगा। जिला उपाध्यक्ष अमर गुप्ता ने बताया कि लगभग 90 % जी एस टी पलिया क्षेत्र की जनता देती है। चंदन चौकी व खजुरिया से लखीमपुर लगभग 120 किलोमीटर दूर जाने में व्यापारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। युवा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि कार्यालय लखीमपुर ले जाने का नगर व्यापार मण्डल घोर विरोध करेगा चाहे अपने आनुषांगिक संगठनों के साथ वृहद आंदोलन ही क्यों न करना पड़े।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला मंत्री राजीव गुप्ता, नगर महामंत्री संदीप बन्सल, नगर कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, युवा नगर महामंत्री रितेश अग्रवाल एवं युवा नगर कोषाध्यक्ष अमन बाथम आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
Post a Comment