नगर पालिका के नवागत ईओ सँग चैयरमैन व सभासदों के साथ हुयी शिष्टाचार बैठक
नगर पालिका के नवागत ईओ सँग चैयरमैन व सभासदों के साथ हुयी शिष्टाचार बैठक
@डीपी मिश्रा/शरीफ खान
पलिया कलां (खीरी)
नगर पालिका परिषद के नवागत अधिशासी अधिकारी विजय बहादुर यादव के कार्यभार ग्रहण करने के बाद पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता की अध्यक्षता में पालिका के समस्त सभासदगणों के साथ एक शिष्टाचार बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पालिकाध्यक्ष द्वारा नवागत अधिशासी अधिकारी का परिचय समस्त सभासदों से कराया गया।
इस दौरान नगर में विकास कार्य कराये जाने को लेकर भी चर्चा हुई। इस शिष्टाचार बैठक के बाद पालिका सभागार में ही कैम्प लगाकर पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता ने स्वीकृत भवन मानचित्र एवं नामान्तरण प्रमाण पत्र का वितरण किया। नगरवासियों ने उनकी इस पहल के लिये उनका धन्यवाद कहा। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगरवासियों को पालिका सम्बन्धी कार्यों के लिये उनके स्तर से हरसंभव पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
Post a Comment