नगर प्रमुख व्यवसाई दीन दयाल गोयल नें करीब तीन करोड़ बार राम नाम लिख रिकार्ड बनाकर पलिया का नाम रोशन किया रवि गुप्ता नें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
नगर प्रमुख व्यवसाई दीन दयाल गोयल नें करीब तीन करोड़ बार राम नाम लिख रिकार्ड बनाकर पलिया का नाम रोशन किया रवि गुप्ता नें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
@डीपी मिश्रा/शरीफ खान
पलिया कलां (खीरी)
नगर के प्रमुख व्यापारी दीनदयाल गोयल ने किया पलिया शहर का नाम रोशन किया है
जानकारी के अनुसार पलिया शहर निवासी क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई, शानदार व्यक्तित्व एवं प्रभु श्रीराम जी के परम भक्त दीनदयाल गोयल ने रिकॉर्ड 2 करोड़ 91 लाख 91511 बार राम नाम लेखन के द्वारा प्रभु श्री राम जी के नाम को पुस्तकों पर अंकित कर बहुत ही सुंदर एवं सराहनीय कार्य किया है!
सभी पुस्तकों को प्रभु राम जी के परमधाम श्री अयोध्या धाम में जाकर राम नाम बैंक में जमा करने का पुनीत कार्य किया है!
नगर के समाज सेवी रबि गुप्ता नें दीन दयाल की इस उपलब्धि कों सराहनीय बताते हुए कहा कि सच में ये हमारे पलिया के गौरव हैं! हम सभी क्षेत्र वासियों की ओर से इनको शुभकामनाएं प्रेषित करने उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचे जहां पर उनके पुत्र मनीष गोयल एवं दीनदयाल गोयल को सभी सम्मानित क्षेत्र वासियों की ओर से हमने बधाइयां देकर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की!
Post a Comment