अदानी फाऊंडेशन के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को वितरित किए गए टेबल और कुर्सी।
अदानी फाऊंडेशन के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को वितरित किए गए टेबल और कुर्सी।
मंडल ब्यूरो चीफ श्री न्यूज़ 24 से
शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की खास रिपोर्ट
जिला अमेठी आज दिनांक 5/5/2025 को अदानी फाऊंडेशन टिकरिया अमेठी के द्वारा अदानी सीमेंट प्लांट के आस पास के 11
आंगनवाड़ी केंद्रों को टेबल और कुर्सी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, बाल
परियोजना अधिकारी संतोष गुप्ता जी एवं सीएसआर हेड जमील अख्तर खान के द्वारा किया गया। डीपीओ के द्वारा आंगनवाड़ी
कार्यकत्री को बताया गया कि इन सामान की देख रेख की जिम्मेदारी आपकी होगी। इस सराहनीय कार्य के उपरांत आपके केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति
अधिक होनी चाहिए और बच्चों को भी एक प्राइवेट स्कूल की तरह महसूस होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आप सभी कार्यकत्री बच्चों के माता पिता की मीटिंग
करवाईए। सीएसआर हेड के द्वारा बताया गया कि अदानी फाऊंडेशन का उद्देश्य आस पास के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को बैठने एवं शुद्ध जल उपलब्ध हो। बताया कि भविष्य में इन आंगनवाड़ी केंद्रों को सरकार और अदानी फाऊंडेशन के सहयोग से मॉडल
आंगनवाड़ी केंद्र बनाया जाएगा। संतोष गुप्ता ने बताया कि अदानी फाऊंडेशन का पहले से भी ऐसे सराहनीय कार्य हुए है जैसे वाल पेंटिंग, प्लास्टर एवं रिपेयरिंग जैसे कार्य। सभी आए हुए
आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने अदानी फाऊंडेशन को सहृदय धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अदानी
फाऊंडेशन के योगेश शुक्ला, राम नाथ एवं सुमित्रा जी का सहयोग रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ
शुकुल बाजार अमेठी से श्री न्यूज़ 24 रामधनीशुक्ला की खास रिपोर्ट
Post a Comment