एसएसबी नें सीमा वर्ती थारू ग्राम बनकटी में बैठक कर ग्रामीणों कों जागरूक किया
एसएसबी नें सीमा वर्ती थारू ग्राम बनकटी में बैठक कर ग्रामीणों कों जागरूक किया
@डीपी मिश्रा/शरीफ खान
पलिया कलां (खीरी)
सामुदायिक भवन, बनकटी में ऑपरेशन सिन्दूर के तहत सीमा सुरक्षा जागरूकता हेतु बनकटी में संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया
जानकारी के अनुसार
ऑपरेशन सिन्दूर के अंतर्गत सीमा क्षेत्र में सुरक्षा सुदृढ़ीकरण और नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशानुसार सीमा चौकी बनकटी द्वारा सामुदायिक भवन बनकटी में एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता सीमा चौकी बनकटी के प्रभारी समीर कुमार सेन (सहायक कमांडेंट) द्वारा की गई ।
इस बैठक में पुलिस स्टेशन गौरीफंटा के प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश चन्द्र तथा उनके अन्य सहयोगी, फारेस्ट चौकी बनकटी के रेंजर एवं वन विभाग के कार्मिकों सँग क्षेत्र के लगभग 50 ग्रामीण उपस्थित रहे । बैठक का उद्देश्य स्थानीय लोगों को ऑपरेशन सिन्दूर के तहत चल रही सुरक्षा गतिविधियों के बारे में जानकारी देना तथा उनकी सहभागिता को प्रोत्साहित करना था । बैठक के दौरान नागरिकों को जागरूक किया गया कि वे सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध या अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा बालों को दें । साथ ही, यह भी बताया गया कि उनकी सतर्कता और सहयोग से ही सीमावर्ती क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखा जा सकता है ।
इस प्रकार की बैठकें सीमा सुरक्षा को जनसहभागिता से मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, और भविष्य में भी इस प्रकार के संवाद जारी रखने का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया ।
Post a Comment