एक रूपया नारियल लेकर रचाई शादी समाज को दिया अनूठा संदेश
एक रूपया नारियल लेकर रचाई शादी समाज को दिया अनूठा संदेश
महराजगंज जौनपुर
क्षेत्र के शिवनगर गांव में एक ऐसी शादी हुई जो चर्चा का विषय बनी हुई है दहेज रूपी दानव को मिटाने के लिए समाज में जागरूकता आने लगी है और अब समाज के लोग इस सामाजिक बुराई का त्याग करते हुए दुल्हन ही दहेज है के नारे को सार्थक करने में जुटे हुए हैं विनय मिश्रा के बड़े सुपुत्र सूरज मिश्रा की शादी शिखा तिवारी से तय हुई जहां तिलकोत्सव के दौरान लड़की की तरफ से लड़के को दिए जा रहे उपहार को लेने से मना कर दिया और कहा की हमें केवल एक रूपया चाहिए और जो भी देना है आप अपनी लड़की को दें इसे देखकर वहां उपस्थित लोग जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे जहां लड़के के इस व्यवहार से लोग प्रभावित हुए। इस शादी में समाज के लिए एक अनूठा उदाहरण पेश किया है दंपति ने दहेज प्रथा पर किया प्रहार वहीं वर वधू ने कहा कि समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज के युवाओं को स्वयं ही आगे आना होगा।
Post a Comment