Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गन्ना उत्पादकता बढ़ाने के लिए पेड़ी प्रबन्धन पर जोर

 गन्ना उत्पादकता बढ़ाने के लिए पेड़ी प्रबन्धन पर जोर


@डीपी मिश्रा/शरीफ खान

गोला गोकर्णनाथ ( खीरी) बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला द्वारा पेड़ी प्रबन्धन,गन्ना रकबा सर्वेक्षण एवं कीट नियंत्रण हेतु मिल गेट परिक्षेत्र के ग्राम मूड़ाअस्सी में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ महाप्रबन्धक पी एस चतुर्वेदी,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोला आशुतोष मधुकर सहित लगभग 120 कृषकों ने भाग लिया।

वरिष्ठ महाप्रबन्धक ने कृषको को बताया कि पेड़ी प्रबन्धन में तत्काल सिंचाई कर 1.5 बैग (75 किलोग्राम) यूरिया प्रति एकड़ डाले तथा गुड़ाई के साथ सुपर फॉस्फेट व पोटाश का प्रयोग करने की सलाह दी।साथ ही अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिये रिक्त स्थानों को भरने व पुरानी जड़ों को तोड़ने की सलाह दी,पेड़ी में निकाई गुड़ाई द्वारा खरपतवार नियंत्रण करने तथा बरसात से पहले पेड़ी में मिट्टी अवश्य चढ़ाने की सलाह दी गयी। जिससे अवांक्षित कल्ले न निकले और जो कल्ले निकले हैं वह सभी गन्ने बनते हैं और पैदावार अधिक मिलती है। फफूंदी जनित बीमारियों के लिए फफूंद नाशक प्रिज्म (थायोफेनेट मिथाइल) का स्प्रे तथा कीट नियंत्रण के लिए कीटनाशक एमिडा क्लोरप्रिड का प्रयोग करने की सलाह दी।

 ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोला आशुतोष मधुकर  ने गन्ना विकास परिषद में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा उनमें देय अनुदान तथा समिति में उपलब्ध फार्म मशीनरी बैंक में उपलब्ध यंत्रों को किफायती दरों पर किराये पर ले जाकर उपयोग कर अधिक से अधिक लाभ कमाना तथा ड्रिप सिंचाई एवं पंचामृत खेती इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। मंच संचालन कर रहे प्रबन्धक गन्ना सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने सबसे अधिक नुकसानदायक कीट टॉप बोरर के नियंत्रण हेतु सुपर सिक्सर/ कोराजन अथवा टुवेंन्टा की ड्रैन्चिंग अवश्य करने की सलाह दी। इसके अतरिक्त पायरिला कीट तथा उसके पैरासाइट की पहचान की जानकारी दी तथा यह भी बताया कि गन्ना सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है सभी किसान भाई अपने अपने खेत पर उपस्थित रहकर अपना अपना गन्ना रकबा अवश्य सर्वे करवा लें,जिससे कि पेराई सत्र में गन्ना आपूर्ति करने में सर्वे संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या न हो। गोश्ठी की अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक पीताम्बर लाल वर्मा ने की तथा इस अवसर पर  राजेश कुमार मिश्र, रावेन्द्र कुमार,विकास मिश्र,राधेश्याम , प्रगतिशील कृषक शिवा जी वर्मा,उपदेश अवस्थी, रामकुमार वर्मा,रमाकान्त शुक्ल,मालती प्रसाद वर्मा,यज्ञ दत्त प्रजापति, रामकिशोर मौर्या सहित मिल व समिति के सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं