Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तहसील गौरीगंज व अमेठी के विभिन्न विद्यालयों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण व दिये गये आवश्यक निर्देश।

 जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तहसील गौरीगंज व अमेठी के विभिन्न विद्यालयों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण व दिये गये आवश्यक निर्देश।



आदित्य न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ रामधनी शुक्ला की खास खबर




अमेठी   जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 राजेश द्विवेदी द्वारा आज जनपद के रणंजय इण्टर कालेज गौरीगंज में प्रातः 07ः30 बजे विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रवक्ता विजय नाथ त्रिपाठी, करुणेन्द्र तथा 



सहायक अध्यापक आराधना, राकेश कुमार त्रिपाठी, लिपिक राजेश कुमार शुक्ल, सिद्धार्थ प्रकाश एवं सचिन मिश्र एवं परिचारक राम बहादुर, शिवराम, 



रामशंकर एवं शिवकुमार निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गये तथा विद्यालय में प्रार्थना प्रातः 07ः50 बजे प्रारम्भ की गयी। विद्यालय के 



प्रधानाचार्य डॉ० सुनील कुमार शुक्ल, लिपिक राजेश कुमार शुक्ल एवं सहायक अध्यापक आराधना निरीक्षण के पश्चात विलम्ब से उपस्थित हुए। जिला विद्यालय 



निरीक्षक द्वारा निरीक्षण के समय अनुपस्थित समस्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी का निरीक्षित तिथि का वेतन 



संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तथा बिलम्ब से उपस्थिति कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक स्थगित रखे जाने का आदेश निर्गत किया गया। इसी क्रम में जिला 



विद्यालय निरीक्षक द्वारा अमेठी तहसील के कस्बे में संचालित अवैध कोचिंग संस्था, जे०पी० एकेडमी, रेन्जर्स कोचिंग क्लासेज, लाइब्रेरी स्टडी प्वांइट 



आदि का औचक निरीक्षण किया गया, किन्तु किसी का पंजीकरण व मानक पूर्ण नहीं होने के कारण मौके पर उन्हें बन्द कराया गया इसके साथ ही 



सी०बी०एस०ई० बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालय मदर गीता इण्टरनेशनल स्कूल एवं सेपियन पब्लिक स्कूल अमेठी का औचक निरीक्षण किया गया तथा मदर गीता इण्टरनेशल पब्लिक स्कूल, अमेठी के संस्था प्रबन्धक को 



मानकविहीन कक्षाओं के संचालन के लिए नोटिस निर्गत की गयी तथा भविष्य में कमियों को पूर्ण करते हुए विद्यालय संचालन के निर्देश के साथ अवैध रूप से कॉपी किताबों के विक्रय पर रोक लगायी गयी  ।।





आदित्य न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ रामधनी शुक्ला शुकुल बाजार अमेठी से श्री न्यूज़ 24

कोई टिप्पणी नहीं