सर्वदलीय ब्राह्मण संगठनों के अध्यक्षों की जल्द होगी महापंचायत
सर्वदलीय ब्राह्मण संगठनों के अध्यक्षों की जल्द होगी महापंचायत
लखनऊ
भगवान श्री परशुराम जी के प्राकट्य दिवस की छुट्टी को रद्द करने, तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के दिन लखनऊ में शोभा यात्रा को रोके जाने व पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों के साथ हो रही बदले की कार्यवाही, उत्पीड़न, उपेक्षा ,तिरस्कार आदि विषयों को लेकर 16 मई (शुक्रवार) को लखनऊ में होगी सर्वदलीय ब्राह्मण संगठनों के अध्यक्षों की महापंचायत!
स्थान एपीएस अकैडमी सेनानी विहार लखनऊ, समय 12:00 बजे दिन,! मैं होने जा रही है वहीं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा.के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी रत्न पं. राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने सभी संगठनों से आवाहन और निवेदन किया है की समय से अपनी गरिमामई उपस्थित व विचार अवश्य दें।
Post a Comment