Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एसएसबी नें सुरक्षा उकरण दिखाकर स्कूली बच्चों कों जागरूक किया

 एसएसबी नें सुरक्षा उकरण दिखाकर स्कूली बच्चों कों जागरूक किया


@डीपी मिश्रा/शरीफ खान

पलिया कलां (खीरी)

एसएसबी सीमा चौकी सुंडा, 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया के कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में   सीमा की चौकी सूंडा नें सुरक्षा उपकरणो का प्रदर्शन करके स्कूली बच्चों कों  जागरूक  कर देश प्रेम सेवा  समर्पण का संदेश दिया

जानकारी के अनुसार

39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया की सीमा चौकी सुंडा द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

इस कार्यक्रम में सुंडा गाँव के अंतर्गत आने वाले महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के छात्रों को आमंत्रित कर उन्हें विभिन्न प्रकार के हथियारों एवं अत्याधुनिक उपकरणों  का  प्रदर्शन कर उनकी  जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ युवाओं को सुरक्षा बलों के प्रति जागरूक करना था, बल्कि उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करते हुए "सेवा परमो धर्म:" के मूलमंत्र को आत्मसात कराना भी था ।

 जवानों द्वारा हथियारों की कार्यप्रणाली, उपयोग की विधि और फोर्स में उपयोग होने वाले विशेष उपकरणों का जीवंत प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर छात्र-छात्राओं में जोश और उत्साह की लहर दौड़ गई । इस अवसर पर सीमा बल के अधिकारियों ने छात्रों को फोर्स में भर्ती की प्रक्रिया, आवश्यक योग्यताएं एवं तैयारी के गुर बताए । बच्चों को यह भी बताया गया कि सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ समाज सेवा भी सशस्त्र सीमा बल का अहम दायित्व है । छात्रों ने भी पूरे मनोयोग और उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया और अनेक जिज्ञासाएँ प्रकट कीं, जिनका जवानों द्वारा अत्यंत सरल भाषा में उत्तर दिया गया । 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने सीमा बल के प्रयासों की सराहना की और आभार प्रकट किया ।

इस तरह के आयोजनों से निश्चित ही आने वाली पीढ़ी में देश सेवा की भावना और मजबूत होगी और वे राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित होंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं