गांजा तस्कर बाराबंकी पुलिस के गिरफ्त में।
गांजा तस्कर बाराबंकी पुलिस के गिरफ्त में।
यहां उपलब्ध हैं हर प्रकार की खबरें श्री न्यूज़ 24/अदिती न्यूज़ पर।
बाराबंकी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता, गौरीगंज अमेठी में गांजा तस्कर के ठिकानों पर 11 घंटे की रेड कर 50 लाख रुपए का गांजा बरामद किया तस्कर त्रिलोचन को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दो लग्जरी गाड़ियां समेत नगदी बरामद, तस्कर के खिलाफ गौरीगंज थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, टास्क फोर्स ने अमेठी - गौरीगंज के तस्कर का 2 मंजिला आलीशान मकान भी सीज किया। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़।
Post a Comment