क्षेत्र के विधायक माननीय सुरेश पासी ने किया उद्घाटन अमृत सरोवर का
क्षेत्र के विधायक माननीय सुरेश पासी ने किया उद्घाटन अमृत सरोवर का
श्री न्यूज़ 24 सेमंडल ब्यूरो प्रमुख रामधनी शुक्ला शुकुल बाजार अमेठी से बड़ी खबर आदित्य न्यूज़ से
आदित्य न्यूज़ से जनपद अमेठी के शुकुल बाजार विकासखंड क्षेत्र के ऊंच गांव न्याय पंचायत ग्राम सभा ऊंच गांव के 18लाख40 हजार 426 रुपए की लागत से बने अमृत सरोवर का आज शनिवार को उद्घाटन
क्षेत्रीय विधायक माननीय सुरेश पासी एवं म खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज ने फीता काटकर उद्घाटन किया एवं शतावर का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया अमृत सरोवर योजना मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट
में है इस योजना से बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना रहती है शहर की तरह ग्रामीण इलाकों में भी इसकी सुविधा मिल सकती है सरोवर बनने के
बाद लोगों को योगा करने के लिए सुविधा मिल सकती है और एक साथ बैठकर कई लोग व्यायाम करसक ते हैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश चौहान ने
बताया अमृत सरोव बलर में रात में उजाले की व्यवस्था की गई सीमेंटेड बेंच भी लगाई गई है तथा सरोवर के चारों तरफ हरे-भरे पेड़ लगाए गए
और सुसज्जित किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक सुरेश पासी अंजलि सरोज खंड विकास अधिकारी शेर बहादुर डीसी मनरेगा
राजेश चौहान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित कुशवाहा ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र चंद्र नाग रहा सुनील कुमार शुक्ला कन्हैया शुक्ला बद्री प्रसाद यादव
नायक अहमद पवन कुमार मिश्रा अवधेश कुमार मिश्रा कर प्रकाश मिश्रा राज प्रकाश यादव जसीम अहमद अवधेश कुमार पांडे शिवमंगल ओझा रामगोपाल ओझा
राम सुमिरन यादव अभिषेक चौहान सतीश मिश्रा प्रधान संघ अध्यक्ष उमा कुमारी सुरेश कुमार पासी रेशम मिश्रा विश्व खेत मिश्रा दीपक कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे
न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से आदित्य न्यूज़ की बड़ी खबर
Post a Comment