बी एच एल चीनी मिल में चल रहे छह दिनी चल रहे छह दिनी स्थापत्य वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा सतसंग का समापन हवन पूजन सें कर भंडारा किया गया
बी एच एल चीनी मिल में चल रहे छह दिनी चल रहे छह दिनी स्थापत्य वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा सतसंग का समापन हवन पूजन सें कर भंडारा किया गया
@डीपी मिश्रा
पलिया कला ( खीरी)
बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल स्थित शिव मंदिर के भव्य प्रांगण में चल रहे , स्थापत्य वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा एवं सत्संग के समापन दिवस के अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इसका समापन हवन पूजन सें कर भंडारा का आयोजन किया गया
जानकारी के अनुसार
उत्तराखंड से आये आचार्यों द्वारा मुख्य यजमान युनिट हेड ओ पी चौहान व उनकी पत्नी श्रीमती सावीं चौहान से हवन पूजन प्रारंभ कराया।
इस अवसर पर उदयप्रताप सिंह, हरिपाल सिंह, राजीव तोमर, बीरेंद्र सिंह संजीव दुबे, मोहित अवस्थी, मनोज मिश्रा, पी आरओ सतीश श्रीवास्तव, तमाम लोगों ने हवन कुंड में आहुति डाली। इसके पश्चात युनिट हेड ने कन्याओ को भोजन करा कर दक्षिणा भेंट कर आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात विशाल भंडारे में भारी संख्या में शामिल ह हुए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Post a Comment