15 जून से कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर में रात्रि विश्राम बंद, केवल डे सफारी की ही अनुमति
15 जून से कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर में रात्रि विश्राम बंद, केवल डे सफारी की ही अनुमति
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज़
सुरेन्द्र सैनी उत्तराखंड हेड
रामनगर नैनीताल मानसून सीजन के चलते कॉर्बेट नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम की सुविधा बंद कर दी गई है।
सीटीआर के डायरेक्टर साकेत बडोला ने बताया कि बरसात के कारण 15 जून से कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन, बिजरानी जोन, ढेला में नाइट स्टे की सुविधा बंद कर दी गई है। जबकि इन सभी जोनों में दिन में सफारी की जा सकती है। इन जोनों को भी 30 जून से बंद कर दिया जायेगा। अगले साल 15 नवंबर को उक्त सभी जोनों को खोल दिया जाएगा।
Post a Comment