Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रामनगर,भारत विकास परिषद द्वारा निशुल्क 7 दिवसीय ग्रीष्म कालीन संगीत कार्यशाला का शुभारंभ

 रामनगर,भारत विकास परिषद  द्वारा निशुल्क 7 दिवसीय ग्रीष्म कालीन संगीत कार्यशाला का शुभारंभ 



श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज़ 

सुरेन्द्र सैनी उत्तराखंड हेड 


भारत विकास परिषद रामनगर द्वारा निशुल्क 7 दिवसीय ग्रीष्म कालीन संगीत कार्यशाला

उद्देश्य==रामनगर क्षेत्र मे सांस्कृतिक व कला संस्कृति का विकास व नन्ही बाल प्रतिभाओ को मंच उपलब्ध कराना

आप सभी को जानकर अति हर्ष होगा रामनगर क्षेत्र मे संगीत कला से जुडी प्रतिभाओ के टेलेंट को बढ़ावा देने हेतु भारत विकास परिषद रामनगर के तत्वाधान में आयुष म्यूजिकल अकैडमी के के निर्देशन में एक निशुल्क संगीत कार्यशाला का आयोजन  प्रथम तल,श्री अग्रवाल सभा भवन रामनगर में किया जा रहा है |

जिसमे संगीत से जुडी कई विधाओं से प्रतिभागीयों को रूबरू कराया जायेगा।

संगीत कार्यशाला दिनांक (6 जून से प्रतिदिन प्रात:10बजे से दोपहर 1 बजे) तक  होगी.

कार्यशाला  5 वर्ष से 15 वर्ष तक के छात्र छात्राओं के लिए रखी गई है नामांकन हेतु निम्न नम्बर पर संपर्क कर सकते है…(  9012665626, 7668817439, 7906889655 )

निम्न कार्यशालाओं का प्रशिक्षण अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा……

1= शास्त्रीय गायन,संगीत बेसिक थ्योरी, हिंदी गीत,भजन गीत, आदि गायन की मुख्य जानकारीया |

2= समापन दिवस हेतु निम्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमो की तैयारी, |

3= छोटे बच्चो के कथक डांस कार्यक्रमो की तैयारी |

4= ग्रुप सॉन्ग गायन

5= बच्चो के ग्रुप हारमोनियम व तबला वादन

6= सितार व तबला जुगलबंदी

7= बांसुरी वादन

9= ग्रुप व सोलो डांस

10= नन्हे बच्चो के फेंसी ड्रेस कार्यक्रम

विशेष= इस कार्यशाला मे विशेष प्रतिभावान चयनित प्रतिभागियो को आयुष म्यूजिक अकेडमी मे संगीत सीखने हेतु 50% डिस्काउंट भी दिया जायेगा, व बड़े कार्यक्रमों मे प्रतिभाग करने हेतु विशेष तैयारी भी करायी जायेंगी |

कार्यशाला का समापन 13 जून को सुबह 10 बजे से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होगा तथा सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व आयोजकों द्वारा प्रमाण पत्र  व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

प्रतिभागियों की संख्या सीमित है इसलिए पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

आप सभी को जानकर अति हर्ष होगा रामनगर क्षेत्र मे संगीत कला से जुडी प्रतिभाओ के टेलेंट को बढ़ावा देने हेतु भारत विकास परिषद रामनगर के तत्वाधान में आयुष म्यूजिकल अकैडमी के के निर्देशन में एक निशुल्क संगीत कार्यशाला का आयोजन प्रथम तल,श्री अग्रवाल सभा भवन रामनगर में किया जा रहा है |

कोई टिप्पणी नहीं