थारू ग्राम बन गवाँ गवर्मेँट ग्रांट एक्ट की जमीन पर लगातार जारी दुकानों का अवैध निर्माण!
थारू ग्राम बन गवाँ गवर्मेँट ग्रांट एक्ट की जमीन पर लगातार जारी दुकानों का अवैध निर्माण!
@डीपी मिश्रा /दिनेश गुप्ता पलिया/गौरीफ़टा(खीरी) तहसील इलाका के तहत इंडो नेपाल बॉर्डर की बनगवां मंडी में एक अन्य दुकान का निर्माण शुरू कर दिया गया हैँ
सूत्रों के मुताबिक पुलिस और राजस्व विभाग के जिम्मेदार अफसरों औऱ कर्मचारियों की मिलीभगत से एक नई दुकान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया हैँ
जानकारी के अनुसार
टीन आदि डालने के अलावा लकड़ी आदि रखने के बाद बनाई जाने लगी है दुकान।
गवर्मेँट ग्रांट एक्ट की खेती की जमीनों पर चल रही है पूरी मंडी।
आयदिन नई नई दुकान तैयार करने के बाद होने लगती है दुकानदारी।
बनगवां रास्ते पर मुड़ते है शुरू हो जाती है टीन शेड वाली दुकानें।
आखिर पुलिस क्यों नहीं करती नई दुकान बनाने वाले पर कार्यवाही। इससे पुलिस औऱ राजस्व विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया हैँ
Post a Comment