साइबर सेल, थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड में ठगी गई धनराशि वापस कराई गई।
साइबर सेल, थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड में ठगी गई धनराशि वापस कराई गई।
मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
गाजियाबाद। साइबर सेल थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद की टीम द्वारा आम्रपाली शर्मा निवासी वसुन्धरा गाजियाबाद के साथ दिनांक 26.05.2025 को हुए साइबर फ्रॉड के अन्तर्गत वादिया के पति को डराकर व बहलाकर ऑनलाइन पेमेन्ट कराकर ठगी के सम्बन्ध में NCRP पोर्टल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई थी। उक्त सम्बन्ध में साइबर सेल थाना इन्दिरापुरम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए। वादिया के पति को डराकर व बहलाकर ऑनलाइन पेमेंन्ट कराकर ठगी की गई कुल धनराशि 86,391/- रूपये को वापस कराया गया।
यहां आपको बता दें कि उक्त घटना के संदर्भ में शिकायत प्राप्त होने के बाद साइबर सेल थाना इन्दिरापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद की टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वादिया के पति के साथ हुई ऑनलाइन ठगी की धनराशि को होल्ड कराया गया व अथक प्रयासों के बाद आज दिनांक 11.06.2025 को वादिया के पति के साथ हुई साइबर फ्रॉड की धनराशि को बैंक से पत्राचार कर वापस कराया गया।
Post a Comment