पीपल, बरगद जैसे देववृक्षों का रोपण हमारी प्राथमिकता– डा .अश्वनी गुप्ता
पीपल, बरगद जैसे देववृक्षों का रोपण हमारी प्राथमिकता– डा .अश्वनी गुप्ता
आज 5 जून 2025 विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आरोग्य भारती लखीमपुर के द्वारा पूर्व से संचालित *पंचवटी* कार्यक्रम में एक नया अध्याय जोड़ते हुए पलिया रोड स्थित मां पूर्वी देवी मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महादेव प्रसाद अग्रवाल प्रमुख व्यवसायी लखीमपुर तथा विशिष्ट अतिथि श्री पंकज अग्रवाल जी तथा आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अश्वनी गुप्ता जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गण को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए किया गया।आरोग्य भारती के जिला सचिव हरे कृष्ण अवस्थी के द्वारा आरोग्य भारती का परिचय देते हुए कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया। आरोग्य भारती यह भी सुनिश्चित करती है कि जो पौधों का रोपण किया जाए वह सकुशल वृक्ष बन सके अत एव आज वहां पर आरोपित किए गए पौधों का संरक्षक मंदिर के पुजारी महंत जी तथा श्रीमान राम प्रकाश जी निवासी सिंगारपुर को नियुक्त करते हुए पौधों की देख- रेख करने का दायित्व सौपा गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ सुशील वर्मा, संगठन सचिव डॉ अमित विश्वकर्मा ,सदस्य डॉ सुरेश जी, अरुण वर्मा( एड.)उमेश गुप्ता(एड.) किशन मिश्रा, धर्मेश मिश्रा( मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी) सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
"अंत में उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना तन मन धन सभी कुछ समर्पित करते हुए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।"
Post a Comment