U.P. पुलिस नरगिस खान के खिलाफ F.I.R. दर्ज। जानिए क्या है मामला कितनी है संपत्ति!
U.P. पुलिस नरगिस खान के खिलाफ F.I.R. दर्ज। जानिए क्या है मामला कितनी है संपत्ति!श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ के रिपोर्टर राजकुमार सिंह के साथ.......
UP पुलिस की इंस्पेक्टर नरगिस खान। इन पर मेरठ में आय से अधिक संपत्ति की FIR हुई है। नरगिस फिलहाल बरेली में पोस्टेड हैं। सपा सरकार में नरगिस की तूती बोलती थी। टॉप थानों में प्राइम पोस्टिंग पाई। पति सुरेश यादव कारोबारी हैं। वो खुद को एक सीनियर सपा नेता का OSD बताते थे। नरगिस के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
दंपति की संपत्ति का विवरण-
1. मेरठ शास्त्रीनगर में ए 36/4, ए ब्लॉक में 640 गज की कोठी, नरगिस खान व सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 05 करोड़ रुपये।
2. मेरठ लोहिया नगर में बी-377 एक प्लॉट, नरगिस खान के नाम पर, कीमत लगभग 50 लाख रुपये।
3. मेरठ रक्षापुरम में मकान नंबर-4/97. सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये।
4. मेरठ में गढ़ रोड पर नंदनी बार व रेस्टोरेंट तथा आठ दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत 10 करोड़ रुपये।
5. मेरठ लालकुतीं में आठ दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये।
6. मेरठ सूर्यनगर में 05 दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत 1.5 करोड़ रुपये।
7. करीब तीन करोड़ कीमत की नरगिस खान के घर में लग्जरी कारें है।
8. तीन पेट्रोल व डीजल टैंकर व 07 मोबाइल टैंकर, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 03 करोड़ रुपये।
9. गाजियाबाद वसुंधरा में 01 पलैट, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 40 लाख रुपये।
10. नोएडा में 02 फ्लैट सुरेश कुमार यादव व नरगिस खान के नाम पर, कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये।
11. नोएडा सेक्टर-18 में जस्ट बार, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 03 करोड़ रुपये।
12. जनपद अमरोहा में कस्बा गजरौला में 10,000/- वर्ग गज का एक प्लॉट, सुरेश कुमार यादव व नरगिस खान के नाम पर, कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये।
13. बरेली बदायूं-रोड भमोरा में एक पैट्रोल पम्प, मारिया सर्विस स्टेशन, (इंडियन ऑयल) सुरेश कमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 05 करोड़ रूपये।
14. बरेली मोमदी शाहजहांपुर में पेट्रोल पंप कुमार फिलिंग स्टेशन कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये।
15. लखनऊ में एक पूरा नंदनी अर्पाटमेंट सुरेश कुमार यादव के नाम पर, फीमत लगभग 05 करोड़ रुपये।
16. लखनऊ अलीगंज में एक फ्लैट यश अर्पाटमेंट में, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 80 लाख रुपये।
17. कानपुर देहात में भोगनीपुर में पेट्रोल पंप नंदनी फ्यूल सेंटर सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये।
18. कानपुर देहात तहसील-भोगनीपुर में दो बीघा का, नंदनी फार्म हाऊस व गेस्ट हाऊस, सुरेश कुमार यादव के नाम पर कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये।
19. कानपुर देहात तहसील-भोगनीपुर, ग्राम-सराय में ढाई बीघा जमीन सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये।
20. कानपुर देहात तहसील-भोगनीपुर, नथुआपुर में दो बीघा जमीन, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 80 लाख रुपये।
21. कानपुर देहात में परैरापुर में डेढ़ बीघा जमीन, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये।
22. कानपुर देहात में हलधरपुर में डेढ़ बीघा जमीन सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 90 लाख रूपये।
23. कानपुर देहात मोहम्मदपुर में 8 बीघा जमीन सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 04 करोड़ रूपये।
24. कानपुर देहात, परैरापुर में 18 बीघा जमीन नरगिस खान व सुरेश कुमार यादव ने एक SC व्यक्ति से खरीदी, कीमत लगभग 09 करोड़ रुपये।
25. कानपुर देहात मोहम्मदपुर में 16 बीघा जमीन नरगिस खान ने अपने बेटे वेदान्त व सुरेश कुमार यादव के नाम पर खरीदी है। कीमत लगभग 07 करोड़ रुपये।
26. देहरादून डालनवाला में दो फ्लैट सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 40 लाख रुपये। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़।
Post a Comment