मुख्यमंत्री गन्ना कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएचएल ग्रुप ने किसानों क़ो रवाना किया
मुख्यमंत्री गन्ना कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएचएल ग्रुप ने किसानों क़ो रवाना किया
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां (खीरी )बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड यूनिट पलिया के किसानो ने भ्रमण कर सीखी गन्ने की उन्नत खेती की तकनीक*
माननीय मुख्यमंत्री गन्ना कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत पलिया चीनी मिल के प्रगतिशील किसानो के भृमण हेतु ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिथिलेश पांडे व महाप्रबंधक गन्ना राजीव तोमर के साथ साथ अन्य अधिकारियो ने बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, भ्रमण कार्यक्रम के तहत बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड गुलरिया मे *पलिया चीनी मिल के* किसानों ने भ्रमण किया।यह भ्रमण गुलरिया चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम जगदेवपुर गढ़ी फार्म, तथा भानपुर में सम्पन्न हुआ जहां किसानों ने एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र तक भ्रमण करते हुए उन्नत तकनीकों से की जा रही गन्ने की खेती को प्रत्यक्ष रुप से देखा। इस दौरान आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रगतिशील गन्ना कृषक आदित्य तिवारी ने गन्ने की उन्नत खेती की तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर देवेंद्र यादव,मिथिलेश पाण्डेय ,जगपाल , ब्रजेश सिंह सहायक गन्ना प्रबंधक गुलरिया, परवीन सिंह, प्रमोद तोमर गन्ना प्रबंधक पलिया उपस्थित रहे। कृषकों में मुख्य रूप से जीवन सिंह , रणजीत सिंह सहित अन्य प्रगतिशील किसानों के खेतों में गन्ना प्रजाति को० 15023, को०लख०-14201, को०- 0118, को०सा०- 13235, एवं को०लख०- 16202, को शा 17231 किस्मो की ट्रेंच विधि से की गई गन्ने की बुवाई के साथ पेड़ी गन्ना का अवलोकन किया। किसानों को मृदा प्रबंधन, उर्वरकों का संतुलित प्रयोग, सिंचाई व्यवस्था, कीट नियंत्रण, आर.एम.डी के प्रयोग और पेड़ी गन्ने के सफल प्रबंधन की व्यवहारिक जानकारी दी गई। किसानों ने भ्रमण के पश्चात अनुभव साझा करते हुए कहा कि जो कुछ हमने यहां देखा वह अत्यन्त प्रेरणादायक है।यह भ्रमण कार्यक्रम किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से जोड़ने की दिशा में गन्ना विभाग का एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है।
Post a Comment