खजुरिया चौकी पुलिस इंचार्ज के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी सँग भोजपुरी महासभा ने डीजीपी क़ो सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम क़ो दिया
खजुरिया चौकी पुलिस इंचार्ज के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी सँग भोजपुरी महासभा ने डीजीपी क़ो सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम क़ो दिया
-चौकी इंचार्ज के खिलाफ की गई विधिक कार्यवाही की मांग
-डीपी मिश्रा
पलियाकलां (खीरी ) राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा सँग भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी -लेनिन वादी )के पदाधिकारियों ने तहसील इलाका के थाना सम्पूर्ण नगर के तहत खजुरिया पुलिस चौकी पुलिस द्वारा किये जा रहे नाजायज उत्पीड़न के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन कर बिरोध जताया साथ ही पुलिस महानिदेशक क़ो सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम क़ो दिया जिसमें पुलिस चौकी इंचार्ज के कारनामो की जाँच कर उनके खिलाफ बिधिक कार्यवाही करवाए जाने की मांग की गई हैँ,
जानकारी के अनुसार भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी -लेनिनवादी )के कामरेड कमलेश राय सँग राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा प्रदेश अध्यक्ष लल्लन प्रसाद गौड़, प्रदेश महा सचिव एडवोकेट ऐनुफ बेग, पूर्व प्रधान अमरीक सिंह, शरीफ खान, दिलीप ओझा, वारिस, मोईन खान, विद्रा प्रसाद, बलराम भार्गव,अरुण झा, जय प्रकाश, ओम प्रकाश आदि दोनों संगठनों के तमाम पदाधिकारियों ने तहसील आकर खजुरिया पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल सिंह पंकज के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करकें पुलिस महा निदेशक क़ो सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम क़ो दिया, ज्ञापन में खजुरिया पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल सिंह पंकज ने निज स्वार्थ में बलिस्टर पुत्र महातम निवासी भानपुरी खजुरिया की जमीन पर जबरन कब्जा करवाने में बिफल रहने पर उसको फर्जी मुकदमे में चालान कर दिया इसके अतिरिक्त वह दल बल के साथ उसके घर घुस कर महिलाओं सँग अभद्र व्यबहार किया इसका विरोध करने पर चौकी इंचार्ज ने बलिस्टर के पुत्र कृष्ण कुमार क़ो जबरन चौकी ले जाकर प्रताड़ित किया औऱ अगले दिन पिता पुत्र का एक साथ फिर फर्जी मुकदमा बनाकर चालान कर दिया ज्ञापन में चौकी इंचार्ज पर यह भी आरोप लगाया हैँ कि चौकी इंचार्ज बलिस्टर की जमीन पर विपक्षी रामनरेश क़ो जबरन कब्जा करवाने का लगातार प्रयास कर रहे हैँ, इसका विरोध करने पर वह बलिस्टर के परिवार क़ो बेवजह परेशान कर रहे हैँ ज्ञापन में इस मामले की जाँच करवाकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ विधिक कार्यवाही किये जाने की मांग की गई हैँ
Post a Comment